नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने कहा सांसद निधि की वापसी के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करे
बिलासपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक और प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश संयुक्त महामन्त्री राजेन्द्र शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधायक निधि की वापसी की मांग कर रहे है।
जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने 18़ आयु वर्ग को फ्री में 01 मई से वैक्सीनशन कर रही है, इसमें भी केंद्र सरकार की मंशा छत्तीसगढ़ की जनता को परेशान करने वाली थी। जो वैक्सीन छत्तीसगढ़ को चाहिए थी उपलब्ध नही कराई जा रही है, इस पर धरमलाल कौशिक मौन है जबकि उन्हें वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार से मांग करनी चाहिए, कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजबूरीवश 18 वर्ष को फ्री वैक्सीनशन देने की घोषणा की, जबकि पूर्व में राज्य सरकारों के ऊपर वैक्सीनशन का भार डाल दी थी, शुक्र है माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जिसने प्रधानमंत्री केअर फण्ड की जानकारी मांग ली, केंद्र सरकार ने जो 35000 करोड़ वैक्सीनशन के लिए आबंटित किया था, कहीं और खर्च होने से बच गया और जवाब देने से पहले प्रधानमंत्री को घोषणा करना पड़ा।
कांग्रेस ने धरमलाल कौशिक से पूछा कि जब केंद्र सरकार फ्री में 18 वर्ष की वैक्सीनशन की जिम्मेदारी ले रही है फिर निजी अस्पतालों को वैक्सीनशन के लिए वैक्सीन क्यो बेच रही है, कोविशील्ड की कीमत 780 रुपये,को वैक्सीनकी कीमत 1410 और स्तुपनिक वी की कीमत 1145 रुपये है। इससे और कालाबाजारी होगी क्योंकि पूर्व की भांति राज्य सरकारों को वैक्सीन की आपूर्ति केंद्र द्वारा पर्याप्त मात्रा में नही की जाएगी और लोग मजबूरन निजी अस्पतालों में वैक्सीनशन कराने जाएंगे। कांग्रेस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने विधायक निधि की मांग कर यह सिद्ध कर दिया कि इस कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की जनता की उन्हें चिंता नही है क्योंकि विधायक निधि की राशि को छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से पीड़ित गरीब, मजदूर, किसान के इलाज के लिये दवाई, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर आदि में खर्च कर अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा दे रही है।
कांग्रेस ने कहा भूपेश सरकार नरेंद्र मोदी और भाजपा की तरह प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने के वादे करके मुकरती नही है और न ही घोषणा वीर बनने में विश्वास करती, कांग्रेस जो कहती है वो करती है, सभी चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति होगी। कांग्रेस ने कहा जब शिक्षा कर्मियों को गिरफ्तार करके रायपुर जेल में बंद किया गया तब कौशिक जी को उनकी चिंता नही सताई? कांग्रेस ने कहा कि भूपेश सरकार समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है इसके लिए भाजपा को चिंतित होने की जरूरत नही है क्योंकि अपने 15 वर्षो में छत्तीसगढ़ के साथ जो किया जनता जान चुकी है, समझ चुकी है।