BSP Officers Association: 2700 से अधिक अधिकारियों को मिलेगी डायरी, ईडी एचआर ने किया अनावरण

ईडी (एचआर) ने किया ओए-बीएसपी के डायरी का अनावरण।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अधिकारियों को डायरी की सुविधा प्रदान करने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा डायरी का प्रकाशन किया गया। ओए-बीएसपी ने लगभग 2700 से अधिक डायरी का मुद्रण किया गया है। जिसका अनावरण प्रगति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ विनिता द्विवेदी एवं सेफी चेयरमेन व बीएसपी-ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के करकमलों से किया गया।
कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने ओए की प्रशंसा करते हुए कहा कि ओए-बीएसपी ने सदैव ही इस्पात बिरादरी तथा संयंत्र के हित में कार्य किया है। इसी कड़ी में डायरी का मुद्रण कर उन्हें दैनदिनी कार्य में सहयोग करने का सकारात्मक कार्य किया है।
सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि ओए-बीएसपी सदैव ही इस्पात बिरादरी के लिए समर्पित है। हम सदैव ही भिलाई बिरादरी के कल्याण हेतु कार्य करते रहे हैं जिससे भिलाई बिरादरी को बेहतर करने की प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला अधिकारी जोनल प्रतिनिधि भी उपस्थित थीं।
The post BSP Officers Association: 2700 से अधिक अधिकारियों को मिलेगी डायरी, ईडी एचआर ने किया अनावरण appeared first on Suchnaji.