THOMSON NEWS
मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पत्रकार पर हमला करने वाले मुख्य सरगना देवानंद साहू के शीघ्र गिरफ़्तारी का दिया आश्वासन

दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के सेलुद स्थित वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का दिया निर्देश

दुर्ग-पत्रकार किशन हिरवानी के ऊपर गांव के आपराधिक प्रवृत्ति वाले पांच लड़को द्वारा उनके स्टूडियो में अचानक घुस कर बैट से उनके सिर पर जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह बचाव करते हुए किशन बाहर निकले,लेकिन हमलावरों ने बाहर भी उन पर हमला जारी रखा। स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी भाग निकले। इस हमले के बाद से किशन का पूरा परिवार भयभीत है।

हमला करवाने के पीछे मास्टरमाइंड गांव का ही एक व्यक्ति देवानंद साहू है जो अभी तक गिरफ्तार नंही हुआ है।इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के समस्त पत्रकार दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और मुख्य सरगना देवानंद साहू की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की।मुख्य सरगना को छोड़ कर पांच हमलावर गिरफ्तार हो चुके है।पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना के सेलूद स्थित वर्षा रेस्टोरेंट को सील करने का निर्देश जारी कर दिया।संघ के सदस्यों को आश्वश्त किया कि मुख्य सरगना भी शीघ्र गिरफ्तार होगा।

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष ललित साहू के साथ पीड़ित की धर्मपत्नी,दिनेश पुरवार,कुंवर सिंह चौहान,इस्माइल खान,राम साहू,भूषण साहू,राफेल थॉमस,नौशाद अहमद सिद्दिकी,ऐश्वर्या लता,रितु नामदेव,मनोज देवांगन,स्टालिन समुएल,ईश्वर प्रसाद साहू, लाभचंद देवांगन,लोकेश्वर सिंह ठाकुर, रोशनलाल देशमुख, वीरेन्द्र पूरी गोस्वामी,रवि सेन आदि उपस्थित थे।

The post पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पत्रकार पर हमला करने वाले मुख्य सरगना देवानंद साहू के शीघ्र गिरफ़्तारी का दिया आश्वासन appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button