R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

सेल में जबरन रिटायरमेंट पर बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, 20 को काला बिल्ला लगाएंगे अधिकारी

  • सेफी ने सभी सेफी संबद्ध इकाइयों द्वारा 20 मार्च 2025 को काला बिल्ला पहनने का संकल्प लिया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के 11 अधिकारियों के जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ अधिकारी सड़क पर उतरने जा रहे हैं। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन के आह्वान पर बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन ने भी कमर कस ली है।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association ) के अध्यक्ष एके सिंह का कहना है कि सेल के 11 अधिकारियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गई है, जिससे पूरा कार्यकारी समुदाय टूट गया है और भय और अराजकता के माहौल में काम कर रहा है, जिसके अच्छे परिणाम नहीं मिल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में आया चमार स्टूडियो, पढ़ें राहुल गांधी ने क्या लिखा

अधिकारियों को ऐसे समय में हटाया जाना, जब वे अपनी जिम्मेदारियों के चरम पर हैं, ठीक नहीं है। प्रबंधन के फैसले ने पूरे परिवार के जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। साथ ही सामाजिक रूप से हतोत्साहित और मानसिक पीड़ा आदि भी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा

अपने अधिकारियों की सुरक्षा के लिए, सेफी ने सभी सेफी संबद्ध इकाइयों द्वारा 20 मार्च 2025 को काला बिल्ला पहनने का संकल्प लिया है। ओए की तरफ से अपील की गई है कि 20 मार्च 2025 को काला बिल्ला पहनें। काला बिल्ला उपलब्ध कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

इधर-सेफी के इस आह्वान पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) में पहले चरण के विरोध प्रदर्शन के तहत 18.03.2025 को सायं 5.45 बजे से सायं 6.45 बजे तक मुर्गा चौक (इक्यूपमेंट चौक) एफएसएनएल भवन के पास गेट मीटिंग किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

 

The post सेल में जबरन रिटायरमेंट पर बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, 20 को काला बिल्ला लगाएंगे अधिकारी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button