बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों

- निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय , कार्यकारी मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आनंद रौतेला, मुख्य महाप्रबंधक गण विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट का बड़ा रोडमैप, ये विभाग बना चैंपियन, डीआइसी ने ये कहा
कार्यक्रम का शुभारम्भ सेल अध्यक्ष अमरेन्दु प्रकाश के वीडियो मैसेज के साथ किया गया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस-2025 की थीम “सुरक्षा और कल्याण-विकसित भारत के लिए अनिवार्य” विषय पर कहा कि सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने दैनिक जीवन शैली में इसे अपनाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
तत्पश्चात सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा सुरक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने के लिए अपने उद्बोधन के द्वारा सभी को प्रेरित किया. मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पी चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर) अनिन्दा दास ने अपने विभागों में सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए पहलों पर अपने अनुभव साझा किए।
ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सुरक्षा संस्कृति की अहमियत पर विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे और कहा कि सुरक्षा पहलुओं के प्रति जागरूकता के साथ ही सुरक्षा को अपने जीवन शैली में आत्मसात कर ही सही मायनों में सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन के मुहिम को सफल बनाया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. सुरक्षा एवं गृह सज्जा के लिए समूह-1 में सिंटर प्लांट विजेता तथा सीओ एवं सी सी उप विजेता, समूह-2 में टी बी एस विजेता तथा एस एम एस – न्यू उप विजेता, समूह-3 में सीआरएम-III विजेता, समूह-4 में शॉप्स & फाउंड्रीज विजेता तथा यातायात विभाग उप विजेता, समूह-5 में सी ई डी विजेता तथा आर जी बी एस उप विजेता, तथा समूह-6 में सेंट्रल इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विजेता तथा सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस उप विजेता घोषित किए गए।
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले
परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए समूह-1 में ब्लास्ट फर्नेस विभाग विजेता तथा आर एम एच पी उप विजेता, समूह-2 में एस एम एस -II & सी सी एस विजेता एवं आर एम पी उप विजेता, समूह-3 में हॉट स्ट्रिप मिल विजेता, समूह-4 में ईएमडी विजेता तथा डी एन डब्लू विभाग उप विजेता, समूह-5 में पी जी पी विजेता तथा आर जी बी एस उप विजेता तथा समूह-6 में एम आर डी विभाग विजेता रहे।
ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब
कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों के सुरक्षा के प्रति समर्पित कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, इ एल एंड टी सी, एच आर (एल एंड डी) तथा जन सम्पर्क विभाग को भी सुरक्षा दिवस कार्यक्रम पर उनके योगदान के लिए सम्मानित गया। समारोह में कार्यक्रम का संचालन सहायक महा प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) मनोज कुमार ने तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) पीके सिंह एवं शांति भारत ने किया। अंत में महाप्रबन्धक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) विकास गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये खबर भी पढ़ें: क्यों सुर्खियों में आया चमार स्टूडियो, पढ़ें राहुल गांधी ने क्या लिखा
The post बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों appeared first on Suchnaji.