R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

पानी से लबालब स्टेशन चौक का जी.ई. रोड जाम नाली की सफाई जरूरी

       कुम्हारी, दुर्ग। स्टेशन चौक कुम्हारी में ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। ऐसे में रायपुर और भिलाई को जोड़ने वाली सड़क कुम्हारी में संकरी हो गई है। इसी संकरे मार्ग से रोज हजारों गाड़ियां पार होती है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने निवास पहुँचने के लिए इसी एकमात्र मार्ग से होकर जाने मजबूर है। शाम को ट्रैफिक जाम की स्थिति भी अक्सर बन जाती है। ठंड और गर्मी के दिन तो किसी तरह निकल जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में यह सड़क पानी में जलमग्न हो जाती है।

       सड़क पर जलभराव से सड़क उखड़ जाती है. फिर इसमें बड़े बड़े गड्ढे हो जाते हैं, जो दुर्घटना को जन्म देते हैं। ऐसी जानलेवा परिस्थितियों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन?

       आधे घंटे के बरसात में पानी में सड़क के डूब जाने का मुख्य कारण सड़क किनारे बनी नाली का जाम होना है। इसकी सफाई करने पर पानी का जमाव नहीं होगा। इससे सड़क भी सुरक्षित रहेगी और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। वर्षों से जाम पड़े इस नाली की सफाई तत्काल करने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button