इस्पात सचिव दिनभर रहेंगे भिलाई स्टील प्लांट में, इन्हें भनक तक नहीं

- यूनियन नेताओं ने कहा-इस्पात सचिव के दौरे की आधिकारिक जानकारी प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के दौरे पर आ रहे हैं। 20 मार्च को सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए रवाना हो जाएंगे। दिनभर प्लांट के अंदर दौरा करेंगे। उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग का प्रोग्राम हैं।
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले
वहीं, बीएसपी की ट्रेड यूनियन नेताओं का कहना है कि इस्पात सचिव के दौरे की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। कर्मचारियों की आवाज को इस्पात सचिव के सामने उठाए जाने का मौका दिया जाना चाहिए,लेकिन यूनियनों से दूरी बनाई जा रही है। जिस अफोर्डेबिलिटी क्लास का हवाला देकर 39 माह के एरियर को रोका गया है। वह सरकार से जुड़ी है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र
इस्पात सचिव सीधे तौर पर केंद्र सरकार के प्रतिनिधि माने जाते हैं। वहीं, सेल में 11 अधिकारियों के जबरिया रिटायरमेंट के खिलाफ स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के आह्वान पर सेल के अधिकारी काला बिल्ला 20 मार्च को लगाएंगे। अब देखना यह है कि इस्पात सचिव के सामने अधिकारी काला बिल्ला लगाकर नजर आएंगे या नहीं…।
ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई
इधर-बीएसपी प्रबंधन ने इस्पात सचिव के दौरे की तैयारियां कर रखी है। हर विभाग को सतर्क कर दिया गया है। जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सवा 11 बजे भिलाई निवास पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे सेफ्टी एक्सीलेंट सेंटर से दौरे की शुरुआत होगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
कोक ओवन बैटरी नंबर 7, 8, ब्लास्ट फर्नेस 8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, बीआरएम, यूआरएम के दौरे पर रहेंगे। दोपहर ढाई बजे के बाद इस्पात भवन स्थित डायरेक्टर इंचार्ज सभागार में उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
The post इस्पात सचिव दिनभर रहेंगे भिलाई स्टील प्लांट में, इन्हें भनक तक नहीं appeared first on Suchnaji.