SAIL चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश संग इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने स्टील प्रोडक्शन, प्लानिंग और प्रोजेक्ट पर भिलाई में किया महामंथन

- इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव आईएएस संदीप पौंड्रिक ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार (Government of India) के इस्पात मंत्रालय के सचिव आईएएस संदीप पौंड्रिक ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का एक दिवसीय दौरा किया। उनके साथ इस्पात मंत्रालय (भारत सरकार) के संयुक्त सचिव अभिजीत नरेंद्र एवं सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश भी उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान
संयंत्र पहुंचने पर निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अतिथियों का सुरक्षा उत्कृष्टा केंद्र (एस ई डी) में स्वागत किया गया। साथ ही सम्माननीय सचिव को सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र में सीआईएसएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों को संयंत्र भ्रमण के लिए आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान
संयंत्र भ्रमण के दौरान आईएएस संदीप पौंड्रिक, अभिजीत नरेंद्र तथा अमरेंदु प्रकाश ने मॉडेक्स इकाइयों जैसे ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 तथा यूनिवर्सल रेल मिल में संचालित गतिविधियों का गहन अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अतिथियों ने बीएफ-8 में हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-3 में कच्चे इस्पात का उत्पादन तथा यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल के रोलिंग कार्य को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए
ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त
इसके पश्चात सभी गणमान्य अतिथि ‘इस्पात भवन’ में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान आईएएस श्री संदीप पौंड्रिक, श्री अभिजीत नरेंद्र तथा श्री अमरेंदु प्रकाश ने निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता, एमएससीटी के सीएमडी श्री मनोबेंद्र घोषाल तथा बीएसपी के कार्यपालक निदेशकों से संवाद किया। उपस्थित कार्यपालक निदेशकों में एस. मुखोपाध्याय (परियोजनाएं), एके चक्रवर्ती (सामग्री प्रबंधन), पवन कुमार (मानव संसाधन), प्रवीण निगम (वित्त एवं लेखा), बीके गिरी (माइंस), राकेश कुमार (संकार्य), डॉ. रवींद्रनाथ एम. (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक (रावघाट), अरुण कुमार तथा संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक एवं और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड
इसके उपरांत संयंत्र के प्रमुख बिंदुओं, उत्पादन प्रदर्शन, तकनीकी-आर्थिक मानकों, उत्पाद मिश्रण, वित्तीय प्रदर्शन तथा उत्पादन लागत पर सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) हिमांशु दवे, तथा सहायक प्रबंधक (एचआर) शालिनी चौरसिया द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सचिव (इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार), आईएएस संदीप पौंड्रिक, ने वरिष्ठ प्रबंधन को आक्रामक लक्ष्य निर्धारित करने तथा स्थायी लागत में कमी लाने का आह्वान किया। अंत में सभी गणमान्य अतिथियों ने इस्पात भवन से रायपुर के लिए प्रस्थान किया।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला
The post SAIL चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश संग इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने स्टील प्रोडक्शन, प्लानिंग और प्रोजेक्ट पर भिलाई में किया महामंथन appeared first on Suchnaji.