R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Strike Called Off: एनएमडीसी में वेतन समझौते को लेकर हड़ताल शुरू हुई, बगैर समझौता समाप्त भी

  • एनएमडीसी प्रबंधन ने राहत की सांस ली। वहीं, यूनियन नेताओं ने कानूनी लड़ाई जारी रखने का दम भरा है।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। एनएमडीसी (NMDC) में वेतन समझौते आदि विषयों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया गया था। हड़ताल शुरू हुई, लेकिन प्रबंधन के हथकंडे के आगे यूनियन नेताओं को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि कई नेताओं के ट्रांसफर प्रक्रिया समेत अन्य दांव की वजह से यूनियन नेताओं को बैकफुट पर आना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

एनएमडीसी प्रबंधन (NMDC Management) ने कहा-यूनियनों ने 6 मार्च 2025 से प्रारम्भ हुए विरोध को वापस ले लिया है। फेडरेशन ऑफ यूनियंस (Federation of Unions) ने अपने सदस्यों से 20 मार्च 2025 की पहली शिफ्ट से ड्यूटी फिर से पूरी तरह से प्रारम्भ करने और सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए अपने समर्थन और प्रतिबद्धता देने के लिए कहा। कर्मचारियों ने ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है और सभी परियोजनाओं में सामान्य परिचालन फिर से प्रारंभ हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

एनएमडीसी प्रबंधन का कहना है कि वह अपने कार्मिकों के महत्व को समझता और उन्हें सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान देता है। काम फिर से शुरू करने का यह निर्णय आपसी संबंधों और विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला

इस महत्वपूर्ण समय पर परिचालन फिर से शुरू होने से एनएमडीसी को अपने उत्पादन में तेजी लाने और लक्ष्यों को पूरा करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

The post Strike Called Off: एनएमडीसी में वेतन समझौते को लेकर हड़ताल शुरू हुई, बगैर समझौता समाप्त भी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button