R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता – प्रधानमंत्री आवास और बोनस के वादे पूरे करेगी

मंत्री श्री केदार कश्यप का उत्साहपूर्ण स्वागत, तेन्दूपत्ता की खरीदी में वृद्धि और ग्रामीणों के साथ समर्थन का वादा

       रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा करेगी। तेन्दूपत्ता की खरीदी प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर पर होगी। मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है और किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी चुकता कर दिया गया है।

       चालू जनवरी से आगामी पांच वर्षों तक राज्य के 67 लाख से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की घोषणा भी की गई है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा के मान से 5500 रुपए भुगतान किया जाएगा।

       मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने पदभार ग्रहण करते ही कोण्डागांव जिले में आये और मर्दापाल के ग्रामीणों के बीच आये। ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया और मोटर साइकिल रैली निकाली। मंत्री ने ग्रामीणों के साथ लोक नृत्य में भाग लिया और उनका आभार व्यक्त किया।

       मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी, देवगुड़ियों का जीर्णोद्धार प्राथमिकता होगी, और शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ हर घर तक बिजली और पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को शीघ्र ही राशि प्रदान करने का कार्य भी होगा।

Related Articles

Back to top button