R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विश्व कविता दिवस पर काव्यपाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग के द्वारा विश्व कविता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रभारी प्राध्यापक डॉ सिंधु नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधार्थियों में रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करने और साहित्य के प्रति रुचि बढ़ाने इस अवसर पर विभिन्न आयोजन और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।कला संकाय के विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में काव्य पाठ स्पर्धा हुई।जिसकी थीम प्रकृति और पर्यवरण था।लगभग 25 विधार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस स्पर्धा की विशेषता यह रही कि हिंदी,अंग्रेजी के अलावा उर्दू में भी प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में अंग्रेजी भाषा में प्रथम स्थान बी बी ए की छात्रा सिमरनदीप कौर गिल ने प्राप्त किया। जबकि पत्रकारिता की छात्रा समृद्धि द्वितीय स्थान पर रही।हिंदी भाषा में बी फार्म के युवराज सिंह अव्वल रहे,पत्रकारिता की राखी भंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ स्वर्णली दास पॉल एवं डॉ श्रुति तिवारी थीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी कविता सुनाई।डॉ रवि श्रीवास्तव ने गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में धनेश जोशी, डॉ फातिमा ,डॉ प्राची निमजे,डॉ संजू सिंह,डॉ प्राची सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन डॉ सिंधु नायर ने किया।

The post श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विश्व कविता दिवस पर काव्यपाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button