R.O. No. : 13129/ 41
छत्तीसगढ़रायपुर

उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे कौशालपुर मोहरेंगा, त्रिस्तरीय श्री राम मानस गायन में लिया भाग

ग्राम कौशालपुर मोहरेंगा में हुआ भव्य आयोजन, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक किया स्वागत

रामचरितमानस केवल कथा नहीं, जीवन का ज्ञान भंडार—अरुण साव

       अहिवारा। तहसील अंतर्गत ग्राम कौशालपुर मोहरेंगा में आयोजित त्रिस्तरीय श्री राम मानस गायन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे। उनके आगमन पर पूरे गांव और आसपास के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस आयोजन में चंद्रकिरण मानस परिवार एवं ग्रामवासियों ने प्रभु श्री राम की महिमा का रसपान किया।

       अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस मानस गायन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। आज तक इस गांव में कोई मुख्यमंत्री नहीं पहुंचा, यह मेरा पहला अवसर है इस पावन भूमि पर आने का। यह प्रभु श्री राम की कृपा है जो मैं यहां उपस्थित हूं।”

       उन्होंने रामचरितमानस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल राम कथा नहीं, बल्कि जीवन से जुड़ा एक अमूल्य ज्ञान भंडार है। मानस की कई चौपाइयां हमें प्रेरणा देती हैं और जीवन को सहज बनाने में सहायक होती हैं। उन्होंने नीति, कर्म, धर्म, भक्ति और ईश्वर प्रेम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम की महिमा अपरंपार है।

       इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, मोहरेंगा सरपंच दिलेश्वरी साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अनुज साहू, मनोज अग्रवाल, रेवे सरपंच सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लेखनी वर्मा (करेला पाटन) द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Back to top button