R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

SAIL BSP Accident: 12 घंटे के भीतर दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी का प्रोडक्शन शुरू, देखिए हादसे का वीडियो

  • रात करीब साढ़े 8 बजे तक 4 ब्लूम की ही रोलिंग हो सकी थी। धीरे-धीरे रोलिंग बढ़ाई जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की धड़कन 12 घंटे के बाद फिर धड़कनी शुरू हो गई है। सेल बीएसपी का सबसे बड़ा ग्राहक रेलवे के लिए 130 मीटर लंबी रेल पटरी का उत्पादन दोबारा शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बेरोजगारों को शुरू करना है अपना बिजनेस तो यहां मिलेगा पैसा

शनिवार सुबह करीब 8 बजे हादसे की वजह से रेल पटरी टेबल से हट गई थी। इसकी वजह से आग लगी और अफरातफरी का माहौल रहा। दिनभर मशक्कत के बाद मेंटेनेंस का कार्य शाम करीब 6 बजे पूरा किया गया। इसके बाद रेल पटरी की रोलिंग शुरू हुई। करीब साढ़े 7 बजे के बाद पहले ब्लूम की रोलिंग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा मेला 2024: रायपुर से पुरी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, भक्तों का बड़ी राहत

यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम (Universal Rail Mill-URM) हादसा में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। यह ऊपर वाले का शुक्र है। मरम्मत कार्य के बाद टेस्टिंग का दौर चलता रहा। साढ़े 8 बजे तक 4 ब्लूम की ही रोलिंग हो सकी थी। धीरे-धीरे रोलिंग बढ़ाई जा रही है। एक ब्लूम की रोलिंग में करीब 7 से 9 मीटर का समय आमतौर पर लगता है।

ये खबर भी पढ़ें : मेगा PSU, पर्क्स और SAIL PRP पर बड़ी खबर, SEFI-इस्पात सचिव के बीच मंथन

वहीं, बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में 6 जुलाई, 2024 को ए शिफ्ट के दौरान रेल का उत्पादन करते समय, स्टैम्पिंग मशीन के पास रोलर टेबल से रेल का एक टुकड़ा खिसक गया। हादसे के मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थिति पर काबू पाया। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। यूआरएम में स्टैम्पिंग मशीन और उसका हाइड्रोलिक सिस्टम में आंशिक क्षति हुई है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया गया। उत्पादन फिर से शुरू हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : गुस्से में Durgapur Steel Plant के कर्मी बोले-अधिकारियों पर प्रबंधन उदार-धर्मार्थ, कर्मियों से सौतेला बर्ताव, ED P&A का घेराव

The post SAIL BSP Accident: 12 घंटे के भीतर दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी का प्रोडक्शन शुरू, देखिए हादसे का वीडियो appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button