R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भूपेश बघेल बोले-मोदी के भाषण का कंटेंट बनाने CBI की छापेमारी, साय, रमन सिंह, रमेश बैस, प्रदीप मिश्रा, पांडेय जी का लिया नाम…

  • सीबीआई की टीम भूपेश बघेल का ले गई 3 फोन।
  • जमीन के पेपर साथ ले गई टीम, सभी पर साइन कराया।
  • पूर्व सीएम ने कहा-महादेव सट्टा के मामले में कांग्रेस के शासनकाल में 74 एफआइआर और 200 गिरफ्तारी हुई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महादेव सट्टा एप के मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़, एमपी, कोलकाता, दिल्ली के 60 स्थानों पर छापा मारा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई 3 आवास पर भी सुबह 7 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक छापेमारी की कार्रवाई की गई। सीबीआई की टीम जाते ही भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और पीएम मोदी, सीएम विष्णु देव साय, रमन सिंह, पांडेय जी और रमेश बैस तक का नाम खसीट लिया।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा-पहले ईडी आई। अब 15 दिन के भीतर सीबीआई आई। महादेव सट्टा के मामले में कांग्रेस के शासनकाल में 74 एफआइआर और 200 गिरफ्तारी हुई थी। 160 मोबाइल जब्त किए गए थे। यह सब बतौर सीएम मेरे निर्देश पर हुआ था।

मीडिया से बातचीत के दौरान एक निजी न्यूज एजेंसी का माइक पीछे दिखा तो पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा-मोदी जी सुनेंगे, उन्हें आने दीजिए। इसके बाद उन्होंने कहा-हमारी सरकार ने कार्रवाई की और अब आरोप है कि प्रोटेक्शन मनी ली थी। महादेव सट्टा भाजपा शासित राज्यों में अभी भी चल रहा है। जबकि डबल इंजन की सरकार है। लुक आउट सर्कुलर की मांग मेरी सरकार ने केंद्र सरकार से किया था।

पूर्व सीएम ने भड़ास निकालते हुए कहा-भाजपा का गुणगान गाने वाले प्रदीप मिश्रा सौरव चंद्राकर का मेहमान बनकर दुबई गए थे। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सीबीआई के अधिकारियों को भूपेश बघेल ने कहा-अगर हिम्मत है तो सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा प्रवचन कर रहे हैं, पूछो उनसे सौरव चंद्राकर से क्या संबंध है?

पांडेय जी, रमन सिंह, रमेश बैस तक का नाम लिया। भूपेश बघेल ने पूरी कार्रवाई पर हंसते हुए कहा-30 को पीएम मोदी आने वाले हैं। भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापा मारा गया है। इसके अलावा कोई दूसरा कारण नहीं है। सुबह 7 बजे आए और गए साढ़े 9 बजे, जबकि कार्रवाई शाम 4 बजे खत्म हो गई थी।

हैरानी की बात यह है कि महादेव सट्टा के नाम पर छापा मारा गया, लेकिन जांच संपत्ति की हो रही थी। जमीन के कागजात मांगे गए, जो पिछले दिनों ईडी के अधिकारी फोटो कॉपी लेकर गए थे। इसी कागजात की ओरिजनल कापी सीबीआई लेकर गई है। सभी पेज पर साइन कराने की वजह से समय अधिक लगा।

भूपेश बघेल ने रायपुर निवास में छापे पर कहा-वहां कोई नहीं था। परिवार का कोई सदस्य नहीं था। सर्च वारंट भिलाई चरोदा का था। सीबीआई ने शासकीय निवास रायपुर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहां की कोई जिम्मेदारी हम लोगों की नहीं है।

सीबीआई की टीम तीन मोबाइल लेकर गई है। पूरी कार्रवाई को साजिश का हिस्सा बताया। कहा-अगर रायपुर से कुछ दिखाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है, क्योंकि वहां न तो मैं था और न ही मेरे परिवार का कोई सदस्य।

The post भूपेश बघेल बोले-मोदी के भाषण का कंटेंट बनाने CBI की छापेमारी, साय, रमन सिंह, रमेश बैस, प्रदीप मिश्रा, पांडेय जी का लिया नाम… appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button