R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बीएसपी एससी एसटी एसोसिएशन ने मार्च में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को दी विदाई, अस्थाई कार्यालय में जमावड़ा

  • महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि प्लांट में सभी विभाग में सदस्यता अभियान पूरे जोर शोर से चल रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC ST Employees Association) ने कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग से मार्च में रिटायर हो रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों को सम्मानित किया। एसोसिएशन के अस्थाई कार्यालय 56 बी, जी पॉकेट, मरोदा सेक्टर में आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हमारा एसोसिएशन 2005 से लेकर आज 2025 में 20 वर्ष का हो गया है। इन 20 वर्षों में कई समस्याओं का सामना करते आए हैं, और आज भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण ही इस कार्यक्रम को हमारे एसोसिएशन को प्रदत्त भवन के बावजूद हमें यहां पर करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने PF क्लक को गिरफ्तार किया, क्षेत्रीय आयुक्त CMPF पर भी आरोप, SECL का मामला, 5 लाख मांगा था रिश्वत

लेकिन आप लोगों की सहभागिता से अवश्य ही हमारा एसोसिएशन बहुत जल्दी ही अपने भवन में गरिमा पूर्ण आयोजन कर पाएगा। आप लोगों ने अपने जीवन के 60 बसंत संयंत्र की सेवा करते हुए बीताये हैं और तन मन धन से स्वस्थ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हम आपको इस सेवानिवृत्त के अवसर पर सम्मान कर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं । आगे भी यह सिलसिला आप सभी के सहयोग से जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा

महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि प्लांट में सभी विभाग में सदस्यता अभियान पूरे जोर शोर से चल रहा है। आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं। कोई छूट न जाए, इसका ध्यान रखें। आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती एसोसिएशन व प्रवंधन के द्वारा संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा

इस अवसर पर कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के दयाराम धुर्वे, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीसीडी ऑपरेशन, ओमप्रकाश, जूनियर इंजीनियर, सीबीसी ऑपरेशन, लीलाधर मंडावी, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीबीसी ऑपरेशन, राजू लाल, इंजीनियरिंग एसोसिएट, सीसीडी ऑपरेशन का एसोसिएशन की ओर से पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, एसोसिएशन की पत्रिका नया सवेरा और यादगार शुभकामनाएं पत्रक के साथ मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

एसोसिएशन के नवगठित उप समितियों में कोक ओवन जोन के जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार भुआर्य, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, जोनल सचिव सेवक राम जांगड़े एवं जोनल कोषाध्यक्ष लेख राम घरेंद्र, ओ एच पी-A के जोनल अध्यक्ष जय किशोर ब्रम्हे, जोनल सचिव संजय गलपांडे, जोनल कोषाध्यक्ष ललित कुमार उईके, एसएमएस 2 के जोनल अध्यक्ष राधेश्याम खांडेकर, जोनल सचिव रमेश कुमार महलवार, जोनल कोषाध्यक्ष हेम प्रसाद नेताम एवं एसोसिएशन के समस्त सदस्यों के सार्थक प्रयासों से सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर

समारोह एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार,संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, जोनल सचिव कालिदास बघेल एवं विशंभर रात्रे, सालिक राम धुन, ललित कुमार ठाकुर, चंद्रहास ठाकुर, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, जय सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार बनवासी, नरेश कुमार चंद्रवंशी, खुमान सिंह घरेंद्र, अखिलेश कुमार, भोपाल सिंह ब्रहेन, राजकुमार चतुर्वेदी, बलराम सिंह गोंड, हेमलाल धलेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रम वीर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

The post बीएसपी एससी एसटी एसोसिएशन ने मार्च में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को दी विदाई, अस्थाई कार्यालय में जमावड़ा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button