R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, बढ़ी रकम

  • यह वृद्धि 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुसार है। केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे खिले।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के लिए अच्छी खबर है। मोदी कैबिनेट ने 1 जनवरी 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का दर्द कब होगा खत्म

48.66 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Central Government Employee) और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को 2 प्रतिशत लाभ यानि राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये का भार का अनुमान है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension को लेकर EPFO आफिस पहुंचे BSP के ईडी फाइनेंस, भविष्य निधि आयुक्त से मंथन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 01.01.2025 से केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह मूल वेतन/पेंशन के 53 प्रतिशत की मौजूदा दर में 2 प्रतिशत की वृद्धि है, ताकि महंगाई की भरपाई की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO को पेंशनभोगी क्यों गाली देते हैं, ये है 5 कारण

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में वृद्धि के कारण राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। इससे लगभग 48.66 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। यह वृद्धि 7वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फार्मूले के अनुसार है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी

The post 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, बढ़ी रकम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button