R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

एजुकेशनल टूर पर कल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स, तांदुला का लाए वाटर सैंपल, लैब में करेंगे टेस्ट

  • विभागीय प्राध्यापकों ने बताया कि सूक्ष्मजीवों के जैव रासायनिक गतिविधियों का परीक्षण कर मौजूदा आंकलन किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा 28 मार्च को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर एम.एस.सी के विद्यार्थियों को तांदुला जलाशय का भ्रमण कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी

यहां छात्र और छात्राओं ने जलाशय में रहने वाले जलचरों के आवास और स्वभाव का अध्ययन किया। साथ ही पास में स्थान जैव विविधता का बारीकी से अवलोकन किया। इसमे एम.एस.सी पूर्व और एम.एस.सी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा अनेक जल स्रोतों से जल एकत्रित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त

विद्यार्थियों द्वारा एकत्र किए गए जल का प्राणीशास्त्र की प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाएगा। विभागीय प्राध्यापकों ने बताया कि सूक्ष्मजीवों के जैव रासायनिक गतिविधियों का परीक्षण कर मौजूदा आंकलन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में हंगामा: विरोध-प्रदर्शन, घेराव, सेल कारपोरेट आफिस, डीआइसी को चेतावनी

इस दौरान प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष शिप्रा सिन्हा के द्वारा विद्यार्थियों को विभिन विषय संबंधी जानकारी दी गई। विभाग के ही सहायक प्राध्यापक गजेंद्र यादव और सहायक प्राध्यापक वासु दुबे ने छात्र और छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र

The post एजुकेशनल टूर पर कल्याण कॉलेज के स्टूडेंट्स, तांदुला का लाए वाटर सैंपल, लैब में करेंगे टेस्ट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button