R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन बहाल होने पर BAKS का बड़ा दावा, कहा- गए थे PMO तक

  • अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-हमारी यूनियन सेल में पहली ऐसी यूनियने है, जो मैनेजमेंट के तानाशाही के विरुद्ध प्रत्येक फोरम पर लड़ रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का रुका प्रमोशन बहाल हो गया है। इसको लेकर बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने श्रेय लिया। यूनियन का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत और प्रथम अपील के बाद बीएसपी कर्मचारियों को प्रमोशन मिला है।

ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा

बीएकेएस भिलाई का कहना है कि अध्यक्ष अमर सिंह के द्वारा किए गए लगातार शिकायत के बाद बीएसपी प्रबंधन मजबूर होकर सभी कर्मियों को प्रमोशन दिया है। बीएकेएस भिलाई ने 29 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री जन शिकायत कोषांग में शिकायत दर्ज कराया था। इसके बाद सेल डीविजन मैनेजर अलका ढिंगरा ने गलत जवाब ने दिया था, जिसके बाद बीएकेएस अध्यक्ष अमर सिंह ने अलका ढिंगरा और सेल के विरुद्ध पुनः प्रथम अपील दर्ज कराया था।

ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सवाल जवाब करने के बाद बीएसपी मैनेजमेंट मजबूर होकर कर्मचारियों के पदोन्नति को बहाल किया है। गौरतलब है कि हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों को डराने के उद्देश्य से उनकी पदोन्नती को रोक दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी

बीएसपी प्रबंधन के पास शिकायत दर्ज कराने के बावजूद जब प्रबंधन ने कुछ सकारात्मक कारवाई नहीं किया तो बीएकेएस ने पूरे दस्तावेज के साथ पीएमओपीजी में शिकायत दर्ज कराया था।

ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त

अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-शायद बीएकेएस और आरएकेएस सेल में पहली ऐसी यूनियने है, जो सेल मैनेजमेंट के तानाशाही के विरुद्ध प्रत्येक फोरम पर लड़ रही है। चाहे वह इस्पात मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, डीपीई मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्राचार हो या शिकायत। इसके बाद यूनियन कई मुद्दे पर न्यायालय की शरण में भी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में हंगामा: विरोध-प्रदर्शन, घेराव, सेल कारपोरेट आफिस, डीआइसी को चेतावनी

The post हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के प्रमोशन बहाल होने पर BAKS का बड़ा दावा, कहा- गए थे PMO तक appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button