कुम्हारी में सट्टा खिलाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
सटोरी के पास से सट्टा पर्ची, पेन के साथ नगदी रकम 20340 रूपये बरामद
दुर्ग। कुम्हारी में सट्टा खिलाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। पुलिस थाना कुम्हारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए छापामार कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय घुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना कुम्हारी प्रभारी एस.एन. सिंह व थाना पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना कुम्हारी क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध अभियान चलाकर रेड डाली गई।
इस छापामारी कार्यवाही में प्रभात चौक कपड़ा दुकान के पास रोड में राकेश जैन पिता ताराचंद जैन, उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र. 09, प्रभात चौक कुम्हारी को पुलिस ने पकड़ा. उसके पास से एक नग सट्टा पर्ची, एक डाट पेन एवं सट्टे से अर्जित नगदी रकम 20340 रूपये पुलिस ने जब्त किया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह, उनि सुधांशु बघेल, आर. 344 विरेन्द्र यादव, आर. 648 बंटी सिंह, आर. 773 राजकुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।