वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड

- एसएमएस-3 ने 3,27,408 टन उत्पादन किया, जो मार्च 2024 के 3,19,259 टन से अधिक है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) ने तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के साथ उत्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ निष्पादन करते हुए रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में संयंत्र के लगभग सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों ने सर्वश्रेष्ठ अप्रैल-मार्च 2025 का रिकॉर्ड दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
इसके साथ ही संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट (ओएचपी), सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-8 से हॉट मेटल का उत्पादन, एसएमएस-3 से ब्लूम उत्पादन के साथ तकनीकी सूचकांक के क्षेत्र में ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता और कुल मेटलिक चार्ज में शानदार निष्पादन दर्ज करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान दर्ज किया है। इसके साथ ही संयंत्र के सिंटर प्लांट-3, एसएमएस-3, प्लेट मिल और तकनीकी सूचकांक के क्षेत्र के कई बिन्दुओं पर सर्वश्रेष्ठ मार्च माह का रिकॉर्ड दर्ज कराया है।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला
भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन की उपलब्धियों के लिए बधाई देने और नए वित्त वर्ष के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संयंत्र प्रबंधन निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में 1 अप्रैल को संयंत्र के विभिन्न विभागों में जाकर इस्पात बिरादरी को बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर
भिलाई इस्पात संयंत्र ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 में श्रेष्ठ निष्पादन करते हुए उल्लेखनीय उत्पादन कीर्तिमान दर्ज किया है। संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने कुल 21,30,919 टन मटेरियल हैडलिंग करते हुए मार्च 2024 के 20,97,476 टन के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात
इसी तरह संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल 7,96,304 टन सिंटर उत्पादन कर जनवरी 2024 में दर्ज 7,90,112 टन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने बीते वित्त वर्ष में अनेक उपलब्धियां दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार
अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 2,66,214 टन हॉट मेटल का उत्पादन दर्ज किया है जो जनवरी 2025 के 2,53,460 टन से अधिक है। इसी तरह एसएसएस-3 ने 1,33,454 टन ब्लूम उत्पादन करते हुए मार्च 2023 के 1,28,487 टन के पुराने रिकॉर्ड को पार किया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी
शानदार तकनीकी सूचकांक
तकनीकी सूचकांकों के क्षेत्र में संयंत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। संयंत्र ने 2.18 टन क्यूबिक मीटर प्रतिदिन की सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता दर्ज की, जो फरवरी 2025 की 2.04 टन की उत्पादकता से काफी अधिक है। इसी तरह एसएमएस-2 ने कुल मेटलिक चार्ज 1,104.80 किलोग्राम प्राप्त किया है जो फरवरी 2025 के 1,104.89 से बेहतर है।
ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर
सर्वश्रेष्ठ मार्च माह
भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने वित्त वर्ष 2024-25 के अन्तिम महीने मार्च 2025 में 5,46,870 टन सिंटर का उत्पादन दर्ज करते हुए मार्च 2023 के 5,38,095 टन को पीछे छोड़ दिया है। इसी तरह स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कास्ट स्टील के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
एसएमएस-3 ने 3,27,408 टन उत्पादन किया, जो मार्च 2024 के 3,19,259 टन से अधिक है। संयंत्र की प्लेट मिल ने भी पूरे मनोवेग से 34,707 टन हाई टेंसाइल प्लेटों का उत्पादन किया है जो मार्च 2024 के 33,226 टन से अधिक है।
इसी तरह तकनीकी सूचकांकों में ब्लास्ट फर्नेस-6 की सीडीआई रेट, ब्लास्ट फर्नेस 1 से 8 तक का कोक दर, एसएमएस-3 का कुल मेटलिक चार्ज और श्रम उत्पादकता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मार्च महीना दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा
The post वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड appeared first on Suchnaji.