New Financial Year शुरू होते ही भिलाई स्टील प्लांट के DIC, ED उतरे मैदान में, दिया ये मंत्र

- नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत पर निदेशक प्रभारी ने संयंत्र भ्रमण कर इस्पात बिरादरी का बढ़ाया हौसला।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निष्पादन, कुछ क्षेत्रों में मार्च माह का श्रेष्ठ निष्पादन और कुछ अन्य क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ वार्षिक निष्पादन शानदार रूप से दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा
संयंत्र की इस उपलब्धि के लिए और नए वित्त वर्ष 2025-26 में नए लक्ष्यों के साथ सामने खड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा से मुकाबला करने इस्पात बिरादरी को प्रोत्साहित करने के लिए संयंत्र प्रबंधन ने निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में 1 अप्रैल 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला
इस्पात बिरादरी को नए वित्त वर्ष में बधाई और शुभकामनाएं देने की शुरूआत इस्पात भवन प्रांगण से की गई। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी दासगुप्ता के साथ सभी कार्यपालक निदेषकगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर
इसी कड़ी में इस्पात भवन स्थित निदेषक प्रभारी सभागार में सेल अध्यक्ष और सेल के निदेषकों के साथ विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद निदेषक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेषकगण सिंटर भवन पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात
वहां सिंटर प्लांट, ओएचपी, एलडीसीपी बिरादरी के सदस्यों से मुलाकात की और उनको शुभकामनाएं दी। इसके बाद कोक ओवन के सदस्यों के साथ वेलफेयर बिल्डिंग-4, प्लेट मिल, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, आरईडी, एसआरएम के सदस्यों के साथ वेलफेयर बिल्डिंग-26 में, सेवाएं व सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सदस्यों से संयंत्र भवन में, ब्लास्ट फर्नेस, पी एंड बीएस विभाग, पर्यावरण प्रबंधन विभाग, आई एंड ए विभाग के सदस्यों से वेलफेयर बिल्डिंग-08 में, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 एवं आरसीएल विभाग बिरादरी के सदस्यों से वेलफेयर बिल्डिंग-05 में, रखरखाव एवं उपयोगिताएँ विभाग (एम एंड यू) व सीपीएस के सदस्यों से वेलफेयर बिल्डिंग-02 तथा यूनिवर्सल रेल मिल, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल और आरटीएस विभाग, मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल, बार एंड रॉड मिल के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उन्हें बीते वित्त वर्ष के श्रेष्ठ निष्पादन के लिए बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार
उन्होंने शुरू हुए वित्त वर्ष के महत्वांकाक्षी लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे पूरा विष्वास है कि आप सभी इन लक्ष्यों को भी हासिल करके अपनी श्रेष्ठता को साबित करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र
अनिर्बान दासगुप्ता ने बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थिति, ग्रीन स्टील और वर्ष 2030 के लक्ष्यों की चर्चा करते हुए इस्पात बिरादरी से कहा कि आप सभी को और बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। हम प्रतिस्पर्धा में तभी बने रहे पाएंगे, जब हम अपने में निरंतर सुधार कर पाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में हंगामा: विरोध-प्रदर्शन, घेराव, सेल कारपोरेट आफिस, डीआइसी को चेतावनी
संयंत्र भ्रमण के दौरान निदेशक प्रभारी के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त
उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकों ने भी संयंत्र बिरादरी के सदस्यों को बधाई दी और अपने प्रेरक विचारों से भिलाई बिरादरी को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यपालक निदेशकों ने सभी विभागों के कर्मचारियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी
निदेषक प्रभारी, इस्पात बिरादरी को श्रेष्ठ निष्पादन के लिए बधाई देने और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शुरू से प्रयास करने और नए उत्पादन कीर्तिमान बनाने प्रेरित करने के लिए प्रतिवर्ष संयंत्र के विभिन्न विभाग जाते है और अधिकारियों व कर्मचारियों से रूबरू होकर चर्चा करते है।
ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर
The post New Financial Year शुरू होते ही भिलाई स्टील प्लांट के DIC, ED उतरे मैदान में, दिया ये मंत्र appeared first on Suchnaji.