R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

बीएसपी के 9 अधिकारी, 70 कर्मचारी सेवानिवृत्ति

सूचनाजी न्यूज, भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की सेवा से बीते अगस्त माह में कुल 79 कर्मचारी सेवानिवृत्त (Retired) हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्याें सहित 09 अधिकारी व 70 कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत

अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त (Retired) हो रहे कार्यपालकाें के लिए विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन (Ispat Bhawan) स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार ने कार्यपालकाें को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम

भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के कर्मचारियों को विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक एके चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर तथा महाप्रबंधक विजय शर्मा ने कार्मिकाें को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

The post बीएसपी के 9 अधिकारी, 70 कर्मचारी सेवानिवृत्ति appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button