R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

  • पूर्व विधायक बीरंची नारायण-बीजेपी, जेएलकेएम के सुप्रीमो व डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंच चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में बवाल हो रहा है। विस्थापितों ने नौकरी मांग की। धक्का-मुक्की ऐसी हुई की सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

युवक के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित विधायकों ने गेट को जाम कर दिया है। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General hospital) को भी जाम किया गया है। धमकी दी गई कि अगर दोषी अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड नहीं किया गया तो उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल

मेन गेट, सीईजेड गेट को बंद कर दिया गया है। एडीएम बिल्डिंग और हॉस्पिटल के सामने भीड़ ने घेराबंदी किया है। विधायक जयराम महतो के आने से प्रदर्शनकारियों को मजबूत समर्थन मिल गया है। बताया जा रहा है कि 4500 विस्थापित परिवारों को चिन्हित किया गया था। पहले चरण में 1500 विस्थापितों को अप्रेंटिशिप कराया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिक-पुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल

2014 से 2016 तक ट्रेनिंग कराया गया। वादा था कि नौकरी देंगे। लेकिन, भर्ती नहीं हो सकी। इसी को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार सुबह से करीब 50 की संख्या में परिवार समेत लोग जुटे थे। हाथ में लाठी थे। सीआइएसएफ जवानों के सामने आने से विवाद बढ़ गया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड

उच्चाधिकारियों के आदेश पर सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे प्रेम कुमार महतो के सिर में गंभीर चोट लगी। भीड़ उठाकर प्रेम कुमार को लेकर आगे बढ़ी, तभी दोबारा जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल

लोकल भीड़ है। अब बड़ा आंदोलन होना तय है। कांग्रेसी विधायक स्वेता सिंह व किम्स के नेता संग्राम सिंह ने उत्पादन ठप करने की धमकी दी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गेट पर ही बैठ गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: RSS प्रमुख मोहन भागवत से PM Modi की शिकायत, EPS 95 पेंशनर्स मांग रहे भीख

पूर्व विधायक बीरंची नारायण-बीजेपी, जेएलकेएम के सुप्रीमो व डुमरी विधायक जयराम महतो भी पहुंच चुके हैं। इधर-बोकारो जनरल हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवा भी बाधित हो गई है। सिटी सेंटर पुरी तरह से बंद है। लक्ष्मी मार्केट बंद है। बीजीएच का घेराव किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगी बोले-पीएम को म्यांमार याद है, पेंशनर्स नहीं, EPFO पर भी गुस्सा

क्या हैं विस्थापितों की प्रमुख मांग

1. नौकरी और पुनर्वास: विस्थापित परिवारों को रोजगार और सम्मानजनक पुनर्वास की गारंटी।
2. मुआवजा और सुविधाएं: उचित मुआवजा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं।
3. प्रबंधन की जवाबदेही: विस्थापितों के साथ हो रहे अन्याय के लिए जवाबदेही तय करना।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशनभोगियों को 9000 पेंशन की गारंटी कहीं ख्वाब या झांसा तो नहीं

The post Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button