R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

Bhilai Steel Plant: फेस्टिवल एडवांस दिया जाए 50 हजार

  • कर्मचारियों के रिटायर होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी तुलना में भर्ती नहीं हो रही है।
  • प्लांट से लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक मैनपॉवर की कमी।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें फेस्टिवल एडवांस 5 हजार से बबढ़ाकर 50 हजार करने, हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड, ऑटो एडवांस शुरू करने, मच्छर की समस्या को देखते हुए फागिंग करने एवं दोनों टाइम पानी देने की मांग उठी l

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

कार्यकारिणी की बैठक में सचिव ताम्रध्वज सिंहा ने कहा कि संयंत्र कर्मचारियों को अभी 5 हजार रु फेस्टिवल एडवांस दिया जाता है वर्तमान समय में यह राशि बहुत ही काम है इसे बढ़ाकर 50,000 किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए पूर्व की तरफ मिलने वाली हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड एंड व्हीकल परचेज के लिए ऑटो एडवांस की सुविधा शुरू की जाए l

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो सीआइएसएफ लाठीचार्ज: विस्थापितों ने किया प्लांट हाइजैक, CGM हरिमोहन झा गिरफ्तार

उप महासचिव सी पी वर्मा ने कहा कि सीपीएफ लोन में पहले की तरह टॉप-अप की भी सुविधा शुरू की जानी चाहिए जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी l गणेश कुमार सोनी ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में न्यूरो विभाग में बाहर से आने वाले डॉक्टर के लिए भी ऑनलाइन टोकन बुकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों को राहत मिले l

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

जी आर सुमन ने कहा कि कर्मचारियों के रिटायर होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी तुलना में भर्ती नहीं हो रही है यही कारण है कि प्लांट से लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक मैनपॉवर कमी के कारण कर्मचारी तनाव की स्थिति में हैँ l प्रबंधन नियमित कर्मचारियों की भर्ती में तेजी लाए l

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत

सचिव किशोर प्रधान ने कहा कि टाउनशिप में मच्छरों की परेशानी अधिक बढ़ती जा रही है अभी तक टाउनशिप प्रबंधन ने मच्छर भगाने के लिए फागिंग शुरू नहीं किया इसे जल्द से जल्द फॉगिंग शुरू कराया जाए l उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए टाउनशिप में दोनों टाइम पानी सप्लाई की सुविधा शुरू की जाए l

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों पर संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख से चर्चा की जाएगी उम्मीद है इनका जल्द समाधान निकलेगाल

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा उपाध्यक्ष गिरिराज देशमुख सहायक कोषाध्यक्ष जजी आर सुमन उप महासचिव सी पी वर्मा सचिव किशोर प्रधान ताम्रध्वज सिन्हा अजीत मोहन सोनी गणेश कुमार सोनी राजकुमार आदि उपस्थित थे

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

The post Bhilai Steel Plant: फेस्टिवल एडवांस दिया जाए 50 हजार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button