R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

7 करोड़ की लागत से शॉपिंग मॉल जैसा विकसित होगा जवाहर मार्केट, विधायक की पहल से ब्यापारियों में हर्ष की लहर

भिलाई नगर- वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत पावर हाऊस का जवाहर मार्केट बहुत जल्द वेल डेवलप्ड शापिंग मॉल का रूप लेने जा रहा है। विधायक रिकेश सेन ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक जवाहर मार्केट के लिए राज्य शासन से 7 करोड़ रूपये स्वीकृत करा लिए हैं। शुक्रवार को एक प्रेजेंटेशन मीट में शामिल जवाहर मार्केट के व्यापारीगण मार्डन जवाहर मार्केट का स्वरूप देख कर ऊर्जा से लबरेज दिखाई पड़े। उन्होंने इस अहम् प्रोजेक्ट के लिए युवा विधायक रिकेश को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कार्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

 प्लानिंग के अनुरूप मार्केट का नया स्वरूप विकसित होने के बाद भिलाईवासियों को न सिर्फ मेट्रोपोलिटन सिटी मॉल की फीलिंग देगा बल्कि यहां की सोलर लाईट इफेक्ट और ओपन डोम स्ट्रीट अनावश्यक तेज धूप और बारिश के कीचड़ से मुक्त होगी। पूरे मार्केट में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आस पास के वाटर लेबल को दुरूस्त रखेगा।

जवाहर मार्केट के व्यापारियों के साथ ही शापिंग करने पहुंचने वाले ग्राहकों के लिए शेड के भीतर व्यवस्थित पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। हर शॉप में फायर सिस्टम होगा। सभी शॉप के ग्लो साईन बोर्ड एक ही डिजाइन में होंगे। दोनों तरफ 5-5 फुट के पाथ वे के आलावा पूरे बाजार की स्ट्रीट लगभग 25 से 30 फुट की उंचाई पर डोम शेड से कवर्ड होगी जिससे बारिश का पानी, कीचड़ आदि से जहां मुक्ति मिलेगी वहीं तेज धूप और लू की गर्म हवा की बजाय शीतल हवा का प्रवेश होगा। तेज धूप अंदर नहीं आएगी और मौसम अनुसार पर्याप्त रौशनी और सोलर लाईट्स मार्केट की दुकानों और स्ट्रीट को बेहतर लुक देंगी।

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के जवाहर मार्केट के इस रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें जवाहर मार्केट के व्यापारियों एवं नगर निगम अधिकारियों ने भाग लिया। प्रोजेक्टर के माध्यम से जवाहर मार्केट का प्रस्तावित डेमो स्ट्रक्चर प्रस्तुत किया गया और सभी से सुझाव लिए गए। इस संवाद का उद्देश्य सबकी भागीदारी से एक बेहतर बाजार विकसित करना रहा। निगम अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट टीम और तकनीकी विशेषज्ञ भी इस प्रोजेक्शन मीट में मौजूद रहे।

विधायक रिकेश सेन ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष इस मार्केट को व्यवस्थित करने की जब जब बात होती नगर निगम पोल से कुछ दूरी तक दुकान के बाहर निकले छज्जे को तोड़ सड़क चौड़ीकरण कर इसी तरह की व्यवस्था करता रहा है। आज भी जवाहर मार्केट अपने वाजिब रेट और हर तरह के सामानों की उपलब्धता के चलते भिलाईवासियों का सबसे लोकप्रिय और सस्ता मार्केट रहा है लेकिन प्रापर डेवलपमेंट के अभाव के कारण इस मार्केट के भीतर लोग घुसने से झिझकने लगे थे। परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंचने वालों को लंबे जाम और भीड़ की वजह से काफी दिक्कत होने लगी थी। लोग इससे बचने जबरन आनलाईन शादी व्याह की खरीदी करने विवश थे। क्योंकि ग्राहक सुविधा चाहता है, जिस तरह भिलाई में बसाहट बढ़ी उस अनुरूप शहर को व्यवस्थित करना बेहद जरूरी हो गया था लेकिन दूरदर्शिता और वेल प्लानिंग के अभाव में वर्षों से यह संभव नहीं हो सका।

विधायक बनते ही भिलाई में पटरी पार के अंतर को खत्म करने पहल में जुट गया

रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई में वर्षों से पटरी पार का अंतर अंगद की तरह पैर जमाने खड़ा रहा। जब मैं पार्षद था तब भी जिन जिन वार्डों में मुझे जिम्मेदारी मिली मैं उसका स्वरूप बेहतर करने का प्रयास करता रहा। जवाहर मार्केट से एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट जरूर होता था पर नगर निगम हर बार टाउनशिप को ही चमकाने में मशगूल दिखा। यहां का सारा फंड पटरी पार कभी पक्की नाली तो कभी गार्डन के नाम पर फूंक दिया गया। जब इधर के लिए बजट मांगों हमेशा जवाब मिलता नहीं है। इसलिए विधायक बनते ही वैशाली नगर भिलाई की दशा और दिशा बदलते दिन रात प्रयास कर रहा हूं। जवाहर मार्केट के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से भी चर्चा मैंने की। 7 करोड़ रूपये स्वीकृत कराया। टाउनशिप में पहले बड़े बड़े मैदान थे, बच्चे वहां प्रैक्टिस करते थे, सभी मैदान को लाखों रूपये खर्च कर गार्डन बना दिया गया और देखरेख के अभाव में सभी गार्डन उजाड़ हो गए। टाउनशिप की कच्ची बैक लाईन नालियों को पक्की बना दिया गया जिससे वाटर लेवल गिरा और डेंगू की सौगात अलग से टाउनशिप को मिली।

सर्कुलर और शीतला मार्केट के लिए भी बन रहा है प्रोजेक्ट-रिकेश सेन

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि जवाहर मार्केट के बाद बहुत जल्द हम सर्कुलर और शीतला मार्केट को भी व्यवस्थित करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यहां जिन लोगों ने अपनी दुकानों की लीज का नवीनीकरण करवा लिया है, उनको सूचीबद्ध कर शीतला मार्केट को भी शापिंग मॉल के रूप में डेवलप करने का प्रस्ताव हम तैयार कर रहे हैं।

छावनी थाना बनेगा स्मार्ट थाना, उसकी नई बिल्डिंग के लिए जगह चिन्हित

श्री सेन ने बताया कि वर्तमान में जिस जगह पर छावनी थाना है उसे वहां से स्थानांतरित कर पीछे खाली मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं छावनी थाना बहुत जल्द स्मार्ट थाना के स्वरूप में डेवलप होने जा रहा है। अभी जहां थाना है वह जगह रिक्त कर लाल मैदान को डोम शेड से व्यवस्थित स्टेडियम के स्वरूप में डेवलप किया जाएगा।

फ्लाईओवर से देखने वालों को लाल मैदान इंटरनेशनल स्टेडियम जैसा लुक देगा

लाल मैदान में चारों तरफ डोम शेड के साथ स्टेडियम की तरह हाईमास्ट लाईट लगाईं जाएंगी। उन्होंने लाल मैदान में दुर्गा पूजा का जिक्र करते हुए कहा कि मार्केट के व्यवसायी धूमधाम से लाल मैदान में दुर्गोत्सव का आयोजन करते रहे हैं। यहां टैंट आदि में लाखों रूपये खर्च होते हैं। यहां विशाल स्टेज, डोम शेड, परमानेंट लाईटिंग व्यवस्था होगी।

केनाल रोड आगे बनने से पहले मार्केट को व्यवस्थित करना जरूरी

विधायक रिकेश ने बताया कि राम नगर मुक्तिधाम का कार्य अब जल्दी शुरू हो रहा है। जवाहर मार्केट के साथ ही शीतला मार्केट, सर्कुलर मार्केट तथा पावर हाऊस लाल मैदान को व्यवस्थित करने के साथ ही केनाल रोड को भी स्वीकृति मिल गई है। बाजार व्यवस्थित होने के बाद केनाल रोड जब बन जाएगी तो पावर हाऊस से कोहका, वैशाली नगर, रामनगर, नेहरू नगर का जुड़ाव व सेटअप एक व्यवस्थित फार्म में दिखाई देगा।

राज्य सरकार से विकास के लिए फंड की कमी नहीं, सभी कार्य जल्द शुरू होंगे

श्री सेन ने व्यापारियों सहित क्षेत्र के नागरिकों को आश्वस्त किया कि राज्य की विष्णुदेव सरकार और नगरीय निकाय मंत्री से उन्होंने वैशाली नगर के विकास को लेकर पर्याप्त फंड की मांग की है जो समय अनुरूप प्राथमिकता के साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से लेकर सुपेला अंडर ब्रिज के समानांतर सड़क निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त फंड की उपलब्धता के बाद जवाहर मार्केट के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त जिस तरह बैकुंठ धाम सूर्यकुण्ड का निर्माण उन्होंने निज प्रयास से किया, रामनगर मुक्तिधाम को वेल डेवलप्ड करने जैसे अनेक कार्यों सहित सेक्टर-9 हनुमान मंदिर प्रांगण के लिए शहर के बड़े उद्योगपतियों और व्यावसायियों ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया उसी तरह हम सभी मिल कर भिलाई को और बेहतर बनाने लगातार कार्य करते रहेंगे। विधायक रिकेश सेन ने शहर के मार्केट सहित समूचे भिलाई क्षेत्र के विकास हेतु मिल रहे सहयोग और समर्थन को ही अपनी शक्ति बताते हुए नागरिकों से अपील की है कि सकारात्मकता के साथ वो ऐसे विकासशील कार्यों के लिए हमेशा की तरह सहयोग और आशिर्वाद देते रहें।

The post 7 करोड़ की लागत से शॉपिंग मॉल जैसा विकसित होगा जवाहर मार्केट, विधायक की पहल से ब्यापारियों में हर्ष की लहर appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button