R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश ने मुख्यमंत्री से की चर्चा,करी यह अपील

भिलाई नगर- वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग में एक 6 वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी पूर्ण हरकत कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग करते हुए दुर्ग के सुधि अधिवक्ताओं से दरिंदगी करने वाले का केस न लड़ने की मार्मिक अपील की है।


रिकेश सेन ने कहा कि दुर्ग में नवमी के दिन कन्या भोज के लिए घर से निकली मासूम को दर्दनाक मौत देकर कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार किया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में छह साल की बच्ची का रेप कर के उसके सगे चाचा ने उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दिल दहलाने वाली यह घटना है। मैं आज बहुत दुखी हूं, मैंने तत्काल माननीय मुख्यमंत्रीजी से बात की है। मैं बार एसोसिएशन और अधिवक्ताओं से अपील करता हूं कि ऐसी दरिंदगी पूर्ण हरकत करने वाले आरोपी का कोई भी केस न लड़ें। उसे निश्चित रूप से फांसी की सजा होगी।

The post दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश ने मुख्यमंत्री से की चर्चा,करी यह अपील appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button