R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर: अंबेडकर जयंती समारोह को लेकर विवाद, बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन की चेतावनी

  • एससी/एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) के पदाधिकारियों की बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक हुई। अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक आईआर एवं सीएलसी रोहित हरित के साथ त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

बैठक में अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने रोहित हरित को ज्ञापन सौंपे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया गया। डॉ आम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल 2025 को मनाने के सबंध में एसोसिएशन एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समाज प्रमुखों से चर्चा हुई थी। जिसमें समाज प्रमुखों की ओर से कहा गया था कि आप लोगो के एसोसिएशन को पंजीयक एवं प्रबंधन से मान्यता है तो फिर प्रबंधन अवैध कब्जे को क्यों खाली नहीं करवा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो सीआइएसएफ लाठीचार्ज: विस्थापितों ने किया प्लांट हाइजैक, CGM हरिमोहन झा गिरफ्तार

प्रबंधन वैध और अवैध परिस्थितियों के बीच में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समाजों को उलझाने का काम कर रहा है। पिछले साल अवैध कब्जे वाले भवन में आप लोग जयंती मनाये थे। ये सोच कर की अभी समय बिल्कुल नहीं है। प्रबंधन ने भी कहा था कि बाबा साहेब की जयंती के समय को देखते हुए कोई कार्यवाही करने के लिए समय नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

जयंती सम्मान के साथ बिना किसी विवाद के मना लेते हैं, फिर कार्यवाही करने के लिए हमारे पास समय रहेगा। एक वर्ष बीत गया, फिर बाबा साहेब की जयंती मनाने का समय आ गया। किन्तु प्रबंधन ने अवैध कब्जे को मुक्त कराने में कोई उचित कार्यवाही नहीं की। प्रबंधन का यह रवैया अवैध कब्जेधारियों का मनोबल बढ़ाने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत

पदाधिकारियों ने कहा-हम सब की यही राय है कि इस बार की जयंती अवैध कब्जे वाले भवन में नहीं मनाएंगे। ये बाबा साहेब की अपमान के साथ-साथ हम सब के लिए शर्मिन्दगी की बात है। समाज प्रमुखों की इन भावनाओं से आईआर प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

महासचिव विजय कुमार रात्रे ने कहा कि डॉ. आम्बेडकर भवन सेक्टर-6 अवैध कब्जे में होने की वजह से भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर जी की जयंती का गरिमामय आयोजन 14 अप्रैल 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में किया जाए। भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉ. आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पडी जमीन में डॉ. आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण हेतु दो जगहों का अध्ययन कर रिपोर्ट लाइजन अधिकारी को सौंप दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

इस संदर्भ में डायरेक्टर इचार्ज एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक कराकर भूमिपूजन कराये जाने का अनुरोध किया गया था। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर तत्काल ध्यान दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

एसोसिएशन के कार्यालय में भी अवैध कब्जा होने की वजह से हमें अपने एसोसिएशन को संचालित करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय को संचालित करने में हमें हर महीने 20,000 से 25,000 रूपये का खर्च आ रहा है। हमें हमारा कार्यालय अवैध कब्जे से मुक्त कराकर एक सप्ताह के भीतर सौंपा जाए या हमें एक अलग से सर्वसुविधा युक्त कार्यालय प्रदान किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

इस अनुरोध पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। प्रबंधन ने सेल फेडरेशन कार्यालय को संचालित करने हेतु सडक-8, सेक्टर-4 स्थित फेडरेशन भवन, फेडरेशन के पदाधिकारी को प्रदान किया गया था। कोमल प्रसाद वर्तमान में सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत है। अतः फेडरेशन भवन को तत्काल मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष को सौंपा जाए। इस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः त्वरित कार्यवाही करके फेडरेशन भवन को हमें सौंपा जाए। सेक्टर-1, भिलाई स्थित डॉ आम्बेडकर पार्क की स्थिति अत्यंत दयनीय है। अतः इसका डॉ. आम्बेडकर जयती 14 अप्रैल 2025 के पूर्व सौंदर्याकरण कराये जाने का अनुरोध किया गया था। परंतु यह दुख का विषय है कि इस मुद्दे पर भी अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

बैठक में एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवशी, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव संतज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, संजय कुमार, उत्तम मंडावी, कुंज लाल ठाकुर, यशवंत नेताम, उप कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, कार्यकारिणी सदस्य एम एम राय, जितेन्द्र कुमार भारती उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

The post भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर: अंबेडकर जयंती समारोह को लेकर विवाद, बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन की चेतावनी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button