R.O. No. : 13207/ 51
छत्तीसगढ़

नंदिनी नगर बाईपास रोड के स्ट्रीट लाइट, बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से चालू- विद्यानंद कुशवाहा




अहिवारा /पालिका अध्यक्ष बनने के बाद लगातार जन समस्या के निदान को लेकर काम शुरू किया जा रहा है उसी कड़ी मे आज नंदिनी नगर बाईपास रोड के स्ट्रीट लाइट को  बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से चालू कर दिया इसके लिए सभी लोगों का कोटि-कोटि धन्यवाद टाइमर लगने के चलते समय से लाइट चालू होगा और अपने आप बंद होगा हमारे नगर पालिका कर्मचारियों का भी धन्यवाद रात दिन नगर की व्यवस्था में लगे है बहुत ही जल्दी हर गली की लाइट चालू दिखेंगे उस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैंपालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने बताया की जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है वहां भी सोलर लाइट की व्यवस्था करेंगे आने वाले समय में जिससे अंधेरा ख़त्म होगा, और दुर्घटना जैसी समस्या नहीं होगी







Previous articleएससी/एसटी एसोसिएशन एवं प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न


Related Articles

Back to top button