R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नशा मुक्ति और युवा विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आईक्यूएसी के संयोजन में नशा मुक्ति और युवा विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया ।छत्तीसगढ़ में विगत 23 वर्षों से सामाजिक कार्यों विशेष कर नशा मुक्ति,दिव्यांग जन सेवा में काम कर रही संस्था कल्याणी सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

संस्था के डायरेक्टर अजय कल्याणी ने अपने आधार व्यक्तव्य में विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा आज के परिवेश में एक बड़ी समस्या बन गया है जिसने हमारे समाज को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।युवा पीढ़ी इससे सबसे ज्यदा प्रभावित हुई है। स्कूल के बच्चों से लेकर प्रोफेशनल कोर्सेज में अध्ययनरत विद्यार्थी इसकी गिरफ्त में ज्यादा है।इसके कारण हमारे युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।इतना ही नहीं यह स्वास्थ्य,परिवार, और आर्थिक स्थिति को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने कहा कि नशा सेवन से नई प्रकार की खतरनाक। बीमारियां होती हैं जैसे मुंह का कैंसर,लीवर खराब होना,फेफड़े का कैंसर आदि। युवा वर्ग को इससे बचना चाहिए।विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी संगठनों का इस दिशा में सहयोग महत्वपूर्ण है ताकि नशे के प्रति जनसंवाद और प्रतिबद्धता बढ़े।नशामुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि और सुरक्षा देगा। कार्यक्रम में प्राध्यापकों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

The post श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में नशा मुक्ति और युवा विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button