R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

आम्बेडकर जयंती के अवसर पर डॉ.आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण की घोषणा की गई

भिलाई-भिलाई इस्पात सयत्र एस सी-एस टी एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा भारत रत्न डॉ बाबाचेतन लाल राणा को डॉ अम्बेडकर एवार्ड से सम्मानित किया गया साहब आम्बेडकर जी की 134 वी जयती महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं एस सी – एस टी एम्पलाइज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बड़े धूमधाम से मनाई गई।

इस सुअवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज माननीय अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रेरणा स्थल परिसर में डॉ. बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पवन कुमार कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ने डॉ बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बाबा साहब के देश के प्रति किये गये योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वे एक कुशल विधि वेत्ता, जननायक, महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, महिला उद्धारक के साथ-साथ वे राष्ट्र निर्माता थे। उनकी अनमोल शिक्षा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो हम सब के जीवन को बदल सकता है। हमें किसी की खीची हुई रेखा को छोटी करने की जरूरत नहीं बल्कि अपनी रेखा को बड़ी करने की जरूरत है। भिलाई जैसे शिक्षाधानी में डॉ अम्बेडकर जी के जीवन दर्शन को आम जनता समझ सके इसलिए डॉ अम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण की दिशा में हम आगे बढ़ रहे है जिसके लिये प्रबंधन द्वारा भिलाई टाउनशिप में जगह का चयन कर लिया गया है।

गरिमामयी मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिपिन कुमार गिरि कार्यपालक निदेशक (माइस), एम रवीन्द्रनाथन कार्यपालक निदेशक (एम एण्ड एच एस),  संदीप माथुर मुख्य महाप्रज्ञाक (मानव संसाधन), नरेन्द्र कुमार बछोर महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन भिलाई एवं चेयरमेन स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए डॉ. बाबा साहब को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन एसोसिएशन को मिलता रहा है। जिससे हमारा एसोसिएशन नित नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है। उन्होनें कहा कि बाबा साहेब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के अमूल्य शिक्षाप्रद उपदेश के पथ पर एसोसिएशन आगे बढ़ रहा है तथा समाज को जागरूक करने की लगातार कोशिश कर रहा है। आज हमारे समाज से लोग कार्यपालक निदेशक के पदों तक पहुंच सके हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में हमारे वर्गों से भी सेल स्तर पर डायरेक्टर के पदों पर भी सुशोभित होंगे।

एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने 2005 ये लेकर 2025 तक की 20 वर्ष की अवधि का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांगों जिसमें डॉ अम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण, सेक्टर-8 में भव्य जैतखाम का निर्माण शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग को दोहराया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले मान डॉ चेतन लाल राणा जी को सामाजिक जागरूकता, एसोसिएशन में जनजातियों के बीच एकता स्थापित करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. आम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका “नया सवेरा” का विमोचन किया गया।

‘कार्यक्रम में एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार कमल टंडन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी.-एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष-चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष-कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे संगठन सचिव परमेश्वर लाल जोनल सचिव-सत ज्ञानेश्वर गायकवाड, संजय कुमार कुज लाल ठाकुर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार कार्यकारिणी सदस्य एम एल राय, जितेन्द्र कुमार भारती, गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष मान बी एल कुर्रे जी, छत्तीसगढ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मान, एम एन यादव जी, उपाध्यक्ष मान संत कुमार केसकर जी, प्रदेश संयोजक मान ब्रम्हदेव पटेल सहित प्रबंधन की ओर से मान सूरज कुमार सोनी , महाप्रबंधक, मान जे एन ठाकुर महाप्रबंधक, मान विकास चंद्रा जी महाप्रबंधक, मान रोहित हरित सहायक माहप्रबंधक, लाईजन ऑफिसर विभिन्न विभागों के जी एम, सी जी एम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

The post आम्बेडकर जयंती के अवसर पर डॉ.आम्बेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण की घोषणा की गई appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button