R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक पाहन्दा में हुआ सम्पन्न

       दुर्ग। इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग, महासमुंद और रायपुर के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक पाहन्दा (अ) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिको ने वर्ष 2020-21 की प्रगति एवं वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिस पर समस्त सदस्यो ने चर्चा की एवं जिले के लिए उपयुक्त सुझाव दिये। बैठक में इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाये, डॉ. एस. सी. मुखर्जी की अध्यक्षता एवं डॉ. आर.के. बाजपेयी, संचालक अनुसंधान सेवाये व डॉ. ए.एल. राठौर, आधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुंद के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमे तीनों जिलो के कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी , मत्स्यपालन के अधिकारिगण, आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी एवं तीनों जिलो के कृषक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button