पीएचई मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार ने भिलाई 3 तहसील के भूमि पूजन के अवसर पर कहा
दुर्ग। जिले में नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। नई तहसीलों के निर्माण से लोगों की तहसील मुख्यालय तक दूरी कम हो जाएगी। साथ ही राजस्व महकमे में काम का दबाव भी कम होगा और अधिकारियों के पास प्रकरणों को निपटाने के लिए अधिक समय मिल पाएगा। मंत्री श्री गुरु ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि नागरिकों को आवश्यक कार्यो के लिए न्यूनतम समय लगे, साथ ही कार्यालयों तक पहुंचने में उन्हें अधिक दूरी तय न करनी पड़े। राजस्व संबंधी सेवाएं बेहद अहम होती हैं और इनमें अतिरिक्त सुविधा दिए जाने से बड़े पैमाने पर नागरिकों को लाभ होता है क्योंकि नागरिकों की महत्वपूर्ण जरूरतों से संबंधित सुविधाएं राजस्व कार्यालयों से प्राप्त होती है। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं चाहे अधोसंरचना से संबंधित विषय हो या चाहे शुद्ध पेयजल से संबंधित विषय, नागरिकों द्वारा मिले फीडबैक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण विकास को आधार बनाकर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती आर्थिक शक्ति से शहर भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और सरकार के निर्णय का असर नजर आ रहा है। मंत्री श्री गुरु ने कहा कि कोविड की चुनौती बड़ी चुनौती है इसके लिए वैक्सीनेशन बेहद अहम है। मंत्री ने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाया है। आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी वैक्सीन लगाइए। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर से बचने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें। टीका जरूर लगाएं। मंत्री ने कहा कि आज भिलाई-3 के तहसील कार्यालय का भूमिपूजन हो रहा है हम तेजी से नागरिक सुविधाओं को इजाफा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हम संकल्पबद्ध होकर चुनौतियों से निपट रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी पूरी तरह सजगता से रहते हुए लगातार बेहतर कार्य करें। उल्लेखनीय है कि भिलाई-3 की नवीन तहसील का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है इसकी लागत 71 लाख रुपये रखी गई है। इसे 5000 स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है। इस मौके पर भिलाई चरौदा निगम के सभापति श्री विजय जैन एवं प्रमुख जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त श्री कीर्तिमान राठौर तथा एसडीएम श्री बृजेश क्षत्री एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होने पर ही नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे
संबंधित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम नहीं होने पर ओनलाईन आवेदन कर नाम जुड़वा सकते हैं, नाम दर्ज होने के उपरांत फार्म क-1 भर कर नगरीय निकाय की मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं
प्रारूप क-1 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष् आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं
दुर्ग। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम में आवश्यक संशोधन किया गया है। संशोधित नियम के अनुसार अब नगरीय निर्वाचनों एवं उप निर्वाचनों में संबंधित निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में नाम होने पर ही कोई मतदाता मतदान कर सकेगा। संबंधित विधानसभा की मतदाता सूची को नगरीय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची के रूप में उपयोग किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि ऐसे कोई नागरिक जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं साथ ही नगरीय निकाय के किसी वार्ड में निवासी हैं जिनका नाम संबंधित निकाय के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के किसी मतदान केंद्र में नाम सम्मिलित नहीं है वे भारत निर्वाचन आयोग की साईड पर ओनलाईन फार्म-06 आवेदन कर उस विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही विधानसभा के संबंधित भाग संख्या में नाम जुड़ने का आदेश अथवा मतदाता परिचय पत्र के साथ संबंधित नगरीय निकाय के संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रारूप क-1 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष् आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि उक्त कार्य निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि के पूर्व किया जाना अनिवार्य होगा।
नगरीय निकाय निर्वाचन में भाग लेने के लिए आवश्यक बातें -संबंधित निकाय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचक नामावली में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है। यदि निकाय क्षेत्र के विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम नहीं है ऐसी स्थिति में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूके व्यक्ति पहले संबंधित विधानसभा की नामावली में नाम जुड़वाकर फार्म क-1 भर कर नगरीय निकाय की मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। यह कार्य नगरीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण दावा-आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि के पूर्व करना होगा।
गांधी चैक हिंदी भवन में रोको-टोको अभियान के अंतर्गत एवं कानूनी विधिक जानकारी दिये जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज से 25 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा
दुर्ग। आज दुर्ग गांधी चैक हिंदी भवन के सामने विशेष सहयोग से श्री राजेश श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत एवं कानूनी विधिक जानकारी दिये जाने के संबंध में आज से 25 जुलाई 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जागरूकता अभियान में विशेष तौर पर ऐसे लोग को जो कि बिना मास्क धारण किए घूम रहे हैं, उन्हें इस आशय का बंधपत्र भरवाया जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के संबंध में सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य लगाउॅगा तथा शासन की कोविड संबंधी नियमों का पालन करूंगा।
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री विवेक वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्री अविनाश त्रिपाठी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित होकर बताया कि कोविड संबंधित नियमों का पालन करना अति आवश्यक है तभी कोविड-19 से बचा जा सकता हेेै साथ ही बताया कि कोविड से बचाव के लिए हमारा सबसे बड़ा हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है परंतु आम लोगो के द्वारा बहुत सी लापरवाही देखी जा रही है, लोग मास्क पहनकर नहीं निकलते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। न्यायाधीश गणों ने बताया कि कोविड के समय में लोग घरों में बैठे हैं और ज्यादातर समय इंटरनेट पर बीत रहा है। बैंकिंग का काम भी ऑनलाइन बैकिंग ही हो रहा है, ऐसे कुछ हैकर्स एक्टिव होकर मौके का फायदा उठा रहे हैं और लोगों को कभी कोई स्कीम के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर ठग रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहना चाहिए। हाल ही में फर्जी फेसबुक अकाउंट से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। साइबर ठग फेसबुक का फर्जी अकाउंट खोलकर लोगों से चीटिंग कर रहे हैं और यह काम इतनी होशियारी से किया जा रहा है कि यूजर्स को खबर तक नहीं लग पाती कि उसके फर्जी खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। साइबर ठग सबसे पहले आपके प्रोफाइल से आपका फोटो डाउनलोड कर के आपके नाम से फेक अकाउंट बनाकर आपके फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेजता है। जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट को आपका फेसबुक फ्रेंड मंजूर करता है वैसे ही आपके फ्रेंड से डोनेशन के नाम पर पैसे मांगा जाता हेै। ये साइबर ठग अपनी बातों में ऐसे उलझाते हैं कि लोग उनके झांसे में आ जाते है। फिर वॉलेट से पैसा मांग जाते है। कुछ ऐसे भी मामले आए हैं जिनमें साइबर ठग लोगों को विश्वास में लेकर उनके वॉलेट की जानकारी मांगते हैं और फिर उसे खाली कर देते है।
जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 22 जुलाई को
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 22 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में आईसीआईसीआई, सेल्स अकैडमी रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। पद हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष है, भाग ले सकते हैं चयनित आवेदकों को 14 हजार रूपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कार्यस्थल संपूर्ण छत्तीसगढ़ रहेगा। रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु आवेदक 22 जुलाई को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मालवीय नगर चैक दुर्ग में प्रातः 11ः00 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उनकी छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
पंजीयन कार्यालय में स्लॉट बढ़ाये गए, अब ज्यादा लोगों की हो सकेगी रजिस्ट्री
दुर्ग। कार्यालय उप पंजीयक दुर्ग में पंजीयन की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्णय लिया गया है कि कार्यालय उप पंजीयक दुर्ग में प्रत्येक उप पंजीयन के टोकन प्रणाली में संशोधन करते हुए, 19 जुलाई 2021 से पूर्व के स्लाट 52 से बढ़ाकर 84 किया गया है। आम जनता को यह सुविधा आज ही से मिलने लगेगा।