R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सांसद विजय बघेल ने शिवनाथ नदी की प्रदुषण समस्या का निरिक्षण किया केंद्र से समस्या के स्थाई समाधान करवाने की बात कही

       दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल शिवनाथ नदी के जल प्रदूषण की समस्या का निरीक्षण करने महमरा एनीकेट पहुंचे। सांसद बनने के बाद  विकास कार्य को लेकर अपने पहले दौरे में विजय बघेल जिला एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ उस स्थल पर गए जहां से गंदे नाले का अशोधित पानी सीधे शिवनाथ नदी में मिलता है। इस समस्या को प्राथमिकता के साथ त्वरित निदान करने हेतु विजय बघेल ने अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश भी दिए ! इस दौरान विजय बघेल ने कहा कि नालों का अशुद्ध पानी सीधे शिवनाथ में नहीं मिलना चाहिए ! शिवनाथ नदी में सीधे नालों का पानी मिलने की बजाय पहले उसका ट्रीटमेंट कर उसे उद्योग एवं अन्य उपयोग में लाने  की कार्ययोजना तैयार की जाए। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि,  कार्ययोजना को जल्द से जल्द केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय एवं अन्य विभागों के समक्ष प्रस्तुत कर स्थाई समाधान की पहल की जाएगी। सांसद के निर्देश पर अधिकारीयों ने एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना बनाकर उन तक प्रस्तुत करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि, शिवनाथ नदी के जल में दुर्ग से सिकोला नाला,शंकर नाला, कसारीडीह नाला,केलाबाड़ी नाला और पुलगाँव नाला  जैसे अनेक प्रदूषित नालों के माध्यम से प्रदुषण फैलता है ! शिवनाथ नदी में जल प्रदूषण रोकने के साथ पेयजल की समस्या का भी समाधान होगा। सांसद विजय बघेल के द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन की इस सकारात्मक पहल से अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी है। इस निरिक्षण के दौरान उनके साथ दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र चंदेल, एसडीएम खेमलाल वर्मा, निगम के कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, आरके जैन, मोहनपूरी गोस्वामी, संजय बघेल, सौरभ चौबे, सुरेंद्र कौशिक, रिकेश शर्मा, दिलीप साहू, राकेश खिचरिया, चन्द्रप्रकाश कुकरेजा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, अरुण सिंह, विजय जलकारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, अलका बाघमार, सुरेन्द्र बजाज, दिनेश देवांगन, विद्या नामदेव, प्रतीक उमरे, कांतिलाल जैन गोलू, मनोज अग्रवाल सहित दुर्ग-भिलाई के अनेक भाजपा कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button