R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

आगामी नगरीय निर्वाचन के लिए तैयार की जा रही है निर्वाचक नामावली

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षण प्रक्रिया जारी

नाम जुड़वाने एवं सुधार कार्य के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त

वेबसाईट -ीजजचरूध्ध्बहेमबण्हवअण्पद से मतदाता डाउनलोड कर सकते हैं मतदाता पर्ची

 

       दुर्ग। नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा में आगामी समय में होने वाले आम निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार है एवं पुनरीक्षण करने की प्रक्रिया जारी है। नगरीय निकाय के मतदाता अब घर बैठे ही अपने संबंधित विवरण, निकाय की वोटर लिस्ट में देख सकते हैं।

       राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि निकाय की मतदाता सूची छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। मतदाताओं को सूची का अवलोकन के लिए मतदान केन्द्र जाने की जरूरत नहीं है। मतदाता स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर के द्वारा ही घर बैठे सूची का अवलोकन कर सकते हैं एवं वेबसाईट के माध्यम से मतदाता पर्ची डाउनलोड कर प्रिंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

       छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम में संशोधन के अनुसार नगरी निकाय के मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं का नाम दर्ज किया गया है, जिनका नाम उसी क्षेत्र के विधानसभा की निर्वाचन सूची में दर्ज है। यदि कोई मतदाता संबंधित नगरीय निकाय के सूची में नहीं है, एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण करता है अथवा अपना नाम, पता या कोई अन्य सुधार करवाना चाहता है तो संबंधित जिले के सक्षम अधिकारी के पास आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके लिए नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा के मतदाता को अपना आवेदन अंतिम तिथि 25 अगस्त दोपहर 3ः00 बजे के पूर्व प्रस्तुत करना होगा।

       नगरीय निकायों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 16 अगस्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। जिसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 16 से 25 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 02 सितंबर निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली में परिर्वधन, संशोधन, विलोपन, के प्रकरणों की प्रविष्टियां 13 सितंबर तक की जाएगी। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

 

शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में वाणिज्य विभाग का इन्वेस्टर्स अवेयरनेस पर वेबिनार संपन्न
       दुर्ग। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स अवेयरनेस पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुरूग्राम के श्री जफ्फुदीन एवं अजमेर से शकुंलता पारीख ने विद्यार्थियों को विनियोग करने संबंधित जानकारी दी। विद्यार्थियों को शेयर मार्केट में विनियोग के साथ रखी जाने वाली सावधानियों को भी समझाया गया। शकुंलता जी ने स्माल सेविंग्स के माध्यम से लोगों को बड़ी राशि में विनियोग करने के टिप्स दिए। विद्यार्थियों म्यूच्यूअल फण्ड सहित अनेक योजनाओं की जानकारी प्राप्त की दोनों ही वक्ता बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज की संबंधित शाखाओं में काउंसेलर के रूप में कार्यरत हैं और लोगों में पूंजी बाजार की भ्रांतियों को दूर करने में कार्यक्रम करने जागरूकता प्रदान करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गुप्तेश्वर गुप्ता ने कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया और विभागाध्यक्ष श्री आबिद हसन खान को बधाई दी।
       कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी प्रध्यापकगण का सहयोग रहा। नेक एवं आंतरिक गुणवत्ता प्रभारी श्रीमती नीता कुंभारे एवं हेमा कुलकर्णी ने भी विनियोग करने के इन प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन श्री आबिद हसन खान ने किया। इसका संचालन श्रीमती चेतना सोनी वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्न पूछकर शांत किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
       दुर्ग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग आफिसर, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस्ट, फिजियोथैरपिस्ट एवं फार्मासिस्ट के पद पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की सूची एवं नर्सिंग आफिसर के पद पर काउंसलिंग की सूचना के लिए जिले की वेबसाईट कनतहण्हवअण्पद  का अवलोकन कर सकते है।

निगम प्रेक्षक ने निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण
       दुर्ग। आज जिले के नगर पालिक निगम, भिलाई/चरौदा के लिए नियुक्त प्रेक्षक डाॅ. अनिल कुमार बाजपेयी अपर कलेक्टर, बालोद के द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई/चरौदा क्षेत्र में चल रहे निर्वाचक नामावली तैयार/ पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, श्री विपुल कुमार गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पाटन, एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, श्री चन्द्रशेखर मण्डई नायब तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं श्री अश्वनी चन्द्राकर नोडल अधिकरी नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button