मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा के अथक प्रयासों से मेहर समाज के 2 वर्षों से लंबित जाति प्रमाण पत्र का हुआ त्वरित निराकरण
दुर्ग। आज दिनांक 19/08/2021 को पाटन एसडीएम व्दारा मेहर समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने व उनके मामले को बेवजह लंबित रखने तथा जाति सुचक शब्द से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा जाने के प्रकरणों में छत्तीसगढ़ मेहर प्रदेश सयुंक्त सचिव व पाटन ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक मढ़रिया जी के नेतृत्व में पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा फिर एसडीएम विपुल कुमार गुप्ता से मुलाकात कर मामले में चर्चा किया गया जिसमें उक्त प्रकरण में अंत: मेहर जाति से ही प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा दो अन्य प्रकरणों में भी बहुत जल्द मेहर जाति से ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र लहरी ने बताया कि विगत 2 वर्षों से उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए बार-बार भटकना पड़ रहा था। और ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित करने के बाद भी उन्हें जाति सूचक शब्द बनाने के लिए बाध्य किया जा रहा था। इस बात की जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा को दी और उन्होंने इस बात को संज्ञान में लेते हुए स्वयं उपस्थित होकर त्वरित समाधान करने की बात कही।
उक्त प्रकरण के मामले के निराकरण के लिए जाति प्रमाण पत्र संघर्ष समिति के प्रभारी ललित शिवारे मेहर पाटन युवाध्यक्ष हेमंत डांडे जिला दुर्ग युवा संगठन सचिव कुणाल मंडारे, चंद्रकात श्रीवाणी, संघर्ष समिति के दुर्ग प्रभारी सोनू लहरे, देवेन्द्र शान, पुर्व प्रवक्ता देवेन्द्र लहरी उपस्थित रहे।
मढ़रिया जी के शिकायत पर एसडीएम के स्टोनो राजेश कुमार राजू को एसडीएम व्दारा फटकार लगाया साथ ही लोक सेवा केन्द्र को भी निर्देश जारी किया गया ज्ञात हो कि लोक सेवा केन्द्र व्दारा मेहर जाति के लोगों के आवेदन नहीं किया जाने कि बात आई तथा यह बात आया स्टोनो व्दारा जानबुझ के प्रकरण लंबित रखने का काम होता है।
विगत कुछ वर्षों से जाति प्रमाण पत्र का निराकरण होने से मेहर समाज में हर्ष व्याप्त है। एवं ओएसडी आशीष वर्मा का आभार व्यक्त किया है।