अडानी को दंतेवाड़ा में लोहा खदान देने के लिये भाजपा जिम्मेदार
अमित जोगी केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में न बोल कर अप्रत्यक्ष रूप से अडानी कम्पनी का ही समर्थन कर रहे है – विक्रम मंडावी
डिपॉज़िट नम्बर तेरह के निजीकरण का विरोध कर रहे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अमित जोगी पर कटाक्ष करते हुए बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि अमित जोगी केवल प्रदेश के मंत्रियो पर झूठा आरोप लगा रहे है। अमित जोगी किरंदुल के हिरोली पहाड़ियों पर जिन सरई वनों के होने की बात कर रहे है उस प्रजाति के वन इन पहाड़ियों में है ही नहीं। अमित जोगी केवल झूठ के आधार पर लोगों को गुमराह करने में लगे है, जबकि उनको भाजपा और मोदी सरकार का विरोध करना चाहिए। अडानी कम्पनी को लौह अयस्क उत्खनन करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने किरंदुल स्थित डिपॉज़िट नंबर तेरह का निजीकरण किया है। अमित जोगी का भाजपा और मोदी सरकार का विरोध न करना कही न कही भाजपा और मोदी सरकार को लाभ पहुँचा स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है, ऐसा ये भाजपा और मोदी सरकार की बी टीम की तरह काम कर रहे है। बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा की जनता अमित जोगी और उनकी पार्टी के कथनी और करनी को समझ गई है अब यहाँ की जनता जोगी एंड कम्पनी के झाँसे में आने वाली नही है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी
महामंत्री एवं अध्यक्ष संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी