ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलासपुर-1 ने पुलिस अधिकारी एवं आरपीएफ के अधिकारियों का बच्चा चोर गिरोह पकड़ने बच्चे को सुरक्षित बरामद करने हेतु किया सम्मान
बिलासपुर। बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ने बच्चा चोर गिरोह की महिला को पकड़ने चोरी गए बच्चे को सुरक्षित बरामद करने और बच्चे को उनके माता-पिता को सौपने पर सिटी कोतवाली पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिटी कोतवाली, साइबर सेल बिलासपुर एवं आरपीएफ बिलासपुर का सम्मान किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश दुबे तारबाहर के कांग्रेस नेता असलम भाई, संयुक्त महामंत्री राजा व्यास, रमजान भाई की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, कोतवाली टीआई शीतल सिदार, साइबर सेल प्रभारी प्रदीप आर्य, आरपीएफ स्टेशन प्रभारी भास्कर सोनी सहित समस्त स्टाफ का साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि बिलासपुर पुलिस अपने कप्तान दीपक झा के अगुवाई और जोन के आरपीएफ के जवानों एवम अधिकारियों ने सजगता एवं सतर्कता बरतते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है और एक मां-बाप को राहत प्रदान करते हुए सुरक्षित बच्चे को सौंपा। वहीं बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया। कांग्रेस कमेटी इन सभी जवानों अधिकारियों का सम्मान करते आभार प्रकट करती है।