R.O. No. : 13047/ 53
विविध ख़बरें

सड़क दुर्घटना में मृत एंव घायल के परिवार को मिली आर्थिक सहायता

       दुर्ग। सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक अथवा घायल के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विदित हो कि कृतेश साहु की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 25 हजार रुपये और घायल नागेश्वर साहु को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की अनुशंसा की गई थी। जिसे सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मृतक अथवा घायल के परिवारजनों के लिए स्वीकृत की गई।

 

 

नवजात बालिका के पहचान हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

       दुर्ग। एक नवजात बालिका को अस्थाई संरक्षण के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण अधिकरण सेवा भारती दुर्ग में रखा गया है। गौरतलब है कि उक्त बालिका नारायण मंदिर, बमलेश्वरी कॉलोनी में लावारिस अवस्था में प्राप्त हुई। प्रकरण से संबंधित वैधानिक पालक या अभिभावक, प्रकाशन के 30 दिवस के भीतर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी दुर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सेवा भारती दुर्ग से संपर्क किया जा सकता है। तय तिथि के पश्चात दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा और दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।

 

दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन
       दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर के मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी के कुशल नेतृत्व में वीरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्रा.लि. कम्पनी, मुम्बई  ने 29 मई 2021 को महाविद्यालय में क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया था। जोनल स्तर की वेटनरी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में चतुर्थ एवं पंचम वर्ष में अध्ययनरत् 55 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।  क्विज कॉम्पीटिशन के विजेता प्रथम स्थान लक्ष्मी नायक, द्वितीय आयुषी चन्द्रवंशी एवं तृतीय स्थान नेहा साहू को दिया गया।
       विजेताओं को प्रशस्ती प्रमाण पत्र एवं उपहार अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी, वीरबैक कम्पनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री रत्नेश गुप्ता, बिजनेस ऑफीसर लाइवस्टॉक हरेन्द्र सिंह जादोन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुशोवन रॉय, डॉ. संजय शाक्य, डॉ. मंजू रॉय, डॉ. ओ.पी.दीनानी, डॉ. ओसामा कलीम, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी एवं अन्य प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर उपस्थित शिक्षकों को वीरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्रा.लि. कम्पनी, मुम्बई  द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button