विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
दुर्ग। आज वृहद विधिक साक्षरता कार्यक्रम के तहत केंद्रीय जेल दुर्ग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल शर्मा द्वारा जेल में परिरुद्ध बंदियों की उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। विचाराधीन बंदियों से उनके प्रकरण में प्रतिनिधित्व हेतु वकीलों की आवश्यकता तथा दण्डित बंदियों से उच्च न्यायलय तथा उच्चतम न्यायालय में अपील की स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जेल में निरुद्ध सभी बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड क्लिनिक केंद्रीय जेल दुर्ग से विधिक सहायता, दण्डादेश के विरूद्ध अपील एवं अन्य विधिक सलाह लिए जाने की पात्रता है, वे इसका लाभ ले सकते है। जेल अधीक्षक श्री योगेश सिंह क्षत्री ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की जेल में परिरुद्ध बंदियों की विधिक सहायता उपलब्ध कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसका लाभ बंदियों को लगातार प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक साव सहायक अधीक्षक एवं श्री रामपाल कंवर कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
जेल में विश्वकर्मा जयंती- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेल उद्योग केंद्रीय जेल दुर्ग में विश्वकर्मा जयंती उल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर उद्योग उपाधीक्षक समस्त अधिकारी पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।