चेटुवा का गौठान इतना सुंदर कि पड़ोसी गांव के लोग भी देख जाते हैं
7 एकड़ जमीन में लगेगी नैपियर घास, तीन एकड़ में बनेगी बाड़ी
दुर्ग। धमधा ब्लाक में ग्राम चेटुवा में बन रहा माडल ब्लाक पूर्णता की ओर है। यहां 400 पशुओं के लिए डेकेयर की व्यवस्था होगी। लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में माडल गौठान बनाया गया है। यहां पशुओं के रहने के लिए शेड, पीने के पानी के लिए कोटना, सोलर बोरवेल आदि की व्यवस्था करा दी गई है। घुरूवा के लिए नाडेप टैंक आदि जरूरी स्ट्रक्चर का निर्माण कर दिया गया है। यहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी गांवों से जब लोग गुजरते हैं तो यहां आकर गौठान का निरीक्षण जरूर करते हैं। गौठान के चारों ओर पौधरोपण के लिए जगह छोड़ दी गई है। दो-तीन साल में जब ये पौधे वृक्ष का रूप ले लेंगे तो गौठान और भी सुंदर हो जाएगा। गौठान में काम कर रहे लोगों ने बताया कि यह तीन एकड़ जगह पूरे गांव के लिए कामधेनु की तरह साबित होगी। एक ग्रामीण महिला ने गौठान कैंपस में बनी एक गाय की मूर्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि इही कामधेनु हे, गांव मन में चारागाह जमीन कम हो जथे तव गरूवा मन हा एती ओती ढिलात रहिथें तव फसल घलो खराब हो जथे, अब एक जगह माड़ के बैठहिं, उहें गोबर, उहें खाद, का चिंता हे, सब सुघ्घर हो जहि। जनपद पंचायत सीईओ धमधा श्रीमती अनिता जैन ने बताया कि 10 एकड़ जमीन में से 7 एकड़ जमीन में चारागाह के लिए फेंसिंग एवं जुताई हो चुकी है। बोर का इंतजाम भी हो चुका है। यहां नैपियर और बरसीम जैसी अच्छी प्रजाति की घास लगाई जाएगी। तीन एकड़ भूमि बाड़ी के लिए रखी गई है और इसके लिए स्वसहायता समूहों का चयन कर लिया गया है। गौठान समिति पूरी सक्रियता से काम कर रही है और सामूहिक भागीदारी से कार्य हो रहा है। ग्रामीणों में काफी उत्साह है। गांव के किसानों ने बताया कि माडल गौठान से हम पशुधन का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे। एक ही जगह पर सारे मवेशी होने के कारण गोबर खाद हमें प्रचुर मात्रा में मिल पाएगा। यहां एक ही जगह पर पशुओं के होने के कारण इनकी चिकित्सकीय देखभाल और नस्ल सुधार जैसे कार्य भी बेहतर तरीके से हो पायेंगे।
बुजुर्ग किसानों ने बताया परंपरा की वापसी-
गांव के बुजुर्गों ने बताया कि पहले गोबर खाद ही उपयोग करते थे, इससे भूमि की ऊर्वरा शक्ति भी बनी रहती थी। धान की सुगंध दूर तक आती थी। कहीं सुगंधित धान बनता था तो पूरे गांव को पता चल जाता था। फर्टिलाइजर के बढ़ते उपयोग से कम हो गया। गांव में बाड़ी कब खत्म होती गई, पता ही नहीं चला। बुजुर्गों ने बताया कि नरूवा-गरूवा-घुरूवा-बाड़ी हा हमर परंपरा हवय, ये हा वापस होवत हे, सब मिलके काम करथे तव एका घलो बढ़थे, काबर कि एखर से एक आदमी के तरक्की नइ सबे झन के तरक्की के व्यवस्था होवत हे।
#######
बल्गारिया में योग एलाइंज में हिस्सा लेंगे दुर्ग के तीन युवा, मुख्यमंत्री ने दी शाबासी
भारतीय दल में हुआ कुमारी दामिनी, धीरेंद्र वर्मा और ढालेश्वर साहू का चयन
दुर्ग। बल्गारिया में आयोजित चैथे वर्ल्ड योगा एलियांज में भारतीय टीम में दुर्ग जिले के तीन युवाओं का चयन किया गया है। भारतीय दल में शामिल कुमारी दामिनी, धीरेंद्र वर्मा एवं ढालेंद्र साहू ने आज अपने योग प्रशिक्षक श्री संतोष आनंद राजपूत के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाबासी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रही संस्था स्वावलंबी योग अकादमी के संचालक श्री राजपूत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 जून से 30 जून तक बल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयोजित की गई है। इसके लिए योगा यूथ आचार्य क्लब बंगलूरू ने देश भर से योग प्रतियोगिताओं में खासा दखल रखने वाले अभ्यर्थियों के प्रोफाइल आमंत्रित किए थे। इसमें से उन्हें दुर्ग से दामिनी, धीरेंद्र और ढालेंद्र का प्रोफाइल अच्छा लगा और फिर टेस्ट के बाद भारतीय टीम के लिए इनका चयन किया गया। बल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में अभ्यर्थी अपने यौगिक हुनर का प्रदर्शन करेंगे और सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाला युवा पुरस्कृत किए जाएंगे। इसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टाइमिंग पर आधारित क्रिया होगी, मसलन यदि कोई योगी शीर्षासन की मुद्रा में है तो वो कितनी देर तक इस पर परफार्म कर सकेगा। दल के प्रमुख राजेश आचार्य ने बताया कि जिले के तीनों अभ्यर्थी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। तीनों ही प्रतियोगियों ने पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तथा एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। दामिनी ने बताया कि बल्गारिया जाना बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे योग के अपने हुनर की वजह से यह मौका मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे शाबासी देते हुए कहा कि लड़कियों को बढ़ता हुआ देखता हूँ तो बहुत खुशी होती है।
#######
संभागायुक्त की अध्यक्षता में कलेक्टर काॅन्फ्रेंस 22 को
जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा
दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर 22 जून को दोपहर 3 बजे संभाग के जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर संभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के लिए विभागवार एजेण्डा निर्धारित किया गया है। निर्धारित एजेण्डा अनुसार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसी तरह ई-कोर्ट की न्यायालयवार अद्यतन स्थिति, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, खुले में रखे गए धान के रख-रखाव, समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
वर्षा पूर्व पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति, खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की व्यवस्था, लोक सेवा गांरटी अधिनियम अंतर्गत लंबित आवेदनों की स्थिति, नजूल पट्टों का नवीनीकरण, वर्षा पूर्व नगरीय निकाय क्षेत्रों में नालों की साफ-सफाई की समीक्षा करेंगे। वे नरवा, घुरूवा, गरूवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन, आगामी वर्षा ऋतु में होने वाली जल जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे। इसी तरह अधीनस्थ कार्यालयों की निरीक्षण की स्थिति, डीएमएफ/सीएसआर मद में हितग्राहीमूलक स्वीकृत कार्यों, चिटफण्ड घोटाले के पीड़ितों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण वापसी एवं पीड़ितों की राशि वापसी हेतु किए जा रहे उपायों, जनेरिक दवाईयों की उपलब्धता, महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा कुपोषण मुक्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, ईडब्ल्यूएस भूमि का चिन्हांकन की समीक्षा करेंगे।
इसी प्रकार स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र बनाने की अद्यतन स्थिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन, जिले में दर्ज मजिस्ट्रीयल जांच के प्रकरण की स्थिति, जिले में संचालित देशी, विदेशी शराब दुकान के आस-पास कानून व्यवस्था एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्था एवं शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे।
#######
दिव्यांगजनों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा हेतु
स्वैच्छिक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से जिले में संचालित कोचिंग संस्थाओं से निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए इच्छुक संस्थाएं उप संचालक समाज कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
#######
16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध
दुर्ग। मछलियों की वंश वृद्धि(प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बन्द ऋति (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले के समस्त नदी, नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों, सिंचाई तालाब में मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी सिद्ध होने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एक वर्ष की कारावास अथवा 5 हजार रूपए की राशि या दोनों दण्डित किया जाएगा। उक्त आदेश केवल छोटे तालाब या अन्य जलस्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी-नाले से नहीं, पर लागू नहीं होगी।
#######
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में उपकरण व सामग्री आपूर्ति हेतु
अधिकृत संस्था से आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। माॅडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में संचालित विभिन्न संस्थाओं में औजार, उपकरण, मशीन, फर्नीचर इत्यादि की आपूर्ति हेतु अधिकृत संस्था से आवेदन मंगाया गया है। इच्छुक पंजीकृत संस्था 20 जून तक संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
#######
अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं से निःशुक्ल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। अंत्यावसायी प्रशिक्षण अंतर्गत अनुसूचित जाति-जनजाति के युवक-युवतियों से टूव्हीलर रिपेयर, इलेक्ट्रीकल, फेब्रीकेशन एवं गारमेंट मेकिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 22 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण संबंधी अन्य जानकारी के लिए अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, जवाहर नगर गेट के पास धमधा नाका, दूरभाष क्रमांक 0788-2216204 से संपर्क कर सकते हैं।
#######
प्लेसमेंट केम्प का आयोजन आज
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परसिर दुर्ग में 14 जून 2019 को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजक एच.डी.एफ.सी. लाईफ चैहान स्टेट सुपेला भिलाई के द्वारा फाइनेंशियल कंसलटेंट के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह अनारकली एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी न्यू आदर्श नगर दुर्ग के द्वारा टीम लीडर के 10 पद, फील्ड ऑफिसर के 20 पद एवं डाटा ऑपरेटर (महिला) के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों साथ उक्त तिथि को रोजगार कार्यालय परिसर, दुर्ग में उपस्थित होकर प्लेसमेंट केम्प में भाग ले सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता व अन्य संबंधित जानकारी सोशल मीडिया साईट facebook.com/mccdurg पर देखा जा सकता है।