
नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक सफलता —
गरियाबंद जिले की मुठभेड़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG के वीर जवानों ने 10 नक्सलियों का सफाया किया, जिनमें ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी ढेर हुआ।
साथ ही नारायणपुर में 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण यह साबित करता है कि झूठी विचारधारा अब धराशायी हो रही है और समाज की मुख्यधारा मज़बूत हो रही है।
हमें विश्वास है कि
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक “नक्सलमुक्त भारत” का संकल्प ज़रूर पूरा होगा।
बस्तर में विश्वास, विकास व शांति के नए सूर्य का उदय हो रहा है।
अदम्य साहस और वीरता के पर्याय CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG के जवानों को नक्सलवाद के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरियाबंद जिले में नक्सल मोर्चे पर हुई मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 11, 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सोशल मीडिया पोस्ट
“बस्तर में विश्वास, विकास और शांति के नए सूर्य का उदय हो रहा है।
अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG के जांबाज जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। गरियाबंद जिले की मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर किए गए, जिनमें ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल है।
नारायणपुर में 16 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि नक्सलवाद की झूठी विचारधारा अब दम तोड़ रही है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक “नक्सलमुक्त भारत” का संकल्प अवश्य साकार होगा।
जय जवान! जय भारत!”



