विविध ख़बरें
वर्षों बाद युक्तियुक्तकरण से मिले गणित और विज्ञान के व्याख्याता,अभिभावकों ने जाहिर की खुशी

रायपुर-मोहला मानपुर जिले के हाई स्कूल वासड़ी में वर्षों बाद गणित और विज्ञान के व्याख्याता मिलने पर अभिभावकों और छात्रों में खुशी देखी जा रही है। अभिभावकों ने कल स्कूल में पहुंचकर खुशी अपनी जाहिर की। उन्होंने शिक्षकों की युक्तिकरण योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अभिभावकों ने कहा कि युक्तिकरण की योजना के कारण ही उन्हें इतने सालों बाद विज्ञान और गणित के व्याख्याता मिल पाए हैं।
The post वर्षों बाद युक्तियुक्तकरण से मिले गणित और विज्ञान के व्याख्याता,अभिभावकों ने जाहिर की खुशी appeared first on Pramodan News.
