THOMSON NEWS
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

नंदिनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के सौदागर पर कसा शिकंजा, आरोपी जेल भेजा

       नंदिनी, दुर्ग। थाना नंदिनी नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 304/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी जगतू राम ढीमर, निवासी बानबरद, को 35 पव्वा देशी मदिरा बेचते हुए गिरफ्तार किया।

       पुलिस ने मौके पर से अवैध शराब जब्त कर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायालय से रिमांड प्राप्त किया और आरोपी को जेल दाखिल कराया।

       जांच में पता चला कि जगतू राम ढीमर अपने स्वयं के होटल में अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी करता था। उसकी काफी समय से तलाश चल रही थी, क्योंकि वह विगत कई दिनों से लगातार दारू का अवैध कारोबार कर रहा था।

       ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button