फार्मासिस्ट ही हैं जनता के सच्चे स्वास्थ्य मार्गदर्शक – कुलपति ए. के. झां

भिलाई। स्थानीय शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के लिए “” फार्मासिस्ट टीकाकरण के एडवोकेट हैं “” थीम पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित हुए। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की प्राचार्य डॉ स्वर्णली दास पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधार्थियों द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण अंचल में महिलाओं को जागरूक करने अभियान चलाया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर रोग में से एक है।ग्रामीण अंचल में स्क्रीनिंग और जानकारी के अभाव में समय पर इसकी पहचान और रोकथाम नहीं हो पाती है।जिससे यह समस्या गंभीर होती जा रही है। विधार्थियों ने अपने अभियान में एच पी वी वायरस ,सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीन के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी।
डॉ पॉल का कहना है कि वैक्सीन को लेकर आम भ्रांतियों दूर करना आवश्यक है।इसको लगवाने की फायदे अधिक है,जो जीवन रक्षक हैं।विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा समाज हित में निरंतर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। टीकाकरण,पोषण, स्वच्छता और स्त्री रोगों पर केंद्रित हेल्थ कैंप लगाए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज के सबसे सुलभ स्वास्थ्य मार्गदर्शक हैं।निरंतर जागरूकता कार्यक्रम न केवल समाज को लाभ पहुंचाती हैं बल्कि विधार्थियों में सामाजिक दायित्व का बोध भी कराती हैं।इस सप्ताह में हेल्थ कैंप,रैली,पोस्टर स्पर्धा, व्याख्यान,फूड फेस्ट,रक्तदान कैंप द्वारा 80 यूनिट रक्तदान किया गया।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कर फार्मेसी सप्ताह मनाया गया।कीप्स के प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार साहू,एस एस आई पी एस आर के प्राचार्य डॉ हेमंत बड़वाइक,एस ओ पी के प्राचार्य आशीष पांडे ने विधार्थियों का उत्साह वर्धन किया।


