THOMSON NEWS
छत्तीसगढ़रायपुर

समाज विकास की नई शुरुआत: चौहान समाज भवन का भूमि पूजन और ₹6 लाख की मंज़ूरी

       दुर्ग-भिलाई। वार्ड 18 बूढ़ा तालाब के पास, सुड्डुंग रोड शिवपुरी में क्षत्रिय चौहान समाज भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामुल पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने समाज भवन निर्माण के लिए ₹6,00,000 की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हर समाज को अपनी सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए एक भवन की आवश्यकता होती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम सब अपने-अपने समाज से जुड़े हैं, समाज से बड़ा कोई नहीं। अपने सामाजिक कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए भवन अत्यंत आवश्यक है।”

       इस अवसर पर पार्षद कविता विशाल और शांति टंडन ने भी समाज की एकता और सहयोग की महत्ता पर अपने विचार रखे। पार्षद कविता विशाल ने कहा कि समाज में रहकर समाज के लिए कार्य करना ही हमारा दायित्व है।

       कार्यक्रम में समाज के पूर्व संरक्षक लेखराम चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारा सिंह चौहान, नागेश्वर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनराज सिंह, सलाहकार घनश्याम सिंह, जामुल राज अध्यक्ष ढाल सिंह, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, रुपेश सिंह, बीनू सिंह, मुकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button