THOMSON NEWS
भोपालमध्य प्रदेशविविध ख़बरें

जर्मनी के दल ने विस्तार से देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के सदस्य़ सुश्री जोर्डिंस फ्लोदर, श्री राहुल ठाकुर सोमवार से बुधवार तक मप्र पश्चिम क्षेत्र कंपनी इंदौर क्षेत्र में ऊर्जा क्षेत्र के कार्यों के अवलोकन के लिए आए हैं। जर्मनी की सुश्री जोर्डिस फ्लोदर के नेतृत्व में इंदौर पहुंचे दल का पोलोग्राउंड बिजली कंपनी मुख्यालय में स्वागत मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

जर्मनी के दल ने सोमवार अपराह्न स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य़ देखने के लिए इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया। शहर के मनोरमागंज क्षेत्र में उन्होंने बहुमंजिला इमरातों में एक साथ दर्जनों उपभोक्ताओं के लिए विशेष पैनल्स पर लगे स्मार्ट मीटर्स के फायदे देखे, उपभोक्ताओं से चर्चा भी की। सुखलिया क्षेत्र के पिंक सिटी में दल ने वितरण ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य एवं इससे होने वाले सकारात्मक बदलाव की जानकारी ली। सोमवार शाम को स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर में गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य अभियंता श्री एस.एल. करवाड़िया, श्रीमती सुषमा गंगराड़े, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता श्रीमती कीर्ति सिंह आदि मौजूद थे। जर्मनी से आया दल इंदौर शहर की अन्य साइट विजिट करने के साथ ही मंगलवार और बुधवार को धार व उज्जैन भी जाएगा।

Related Articles

Back to top button