दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री : भूपेश बघेल
राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के पिताजी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
स्वर्गीय श्री रतन लाल टिकरिया के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां सेक्टर-6, भिलाई में आयोजित राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के पिता स्वर्गीय श्री रतन लाल टिकरिया के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां पहुँच कर स्वर्गीय श्री टिकरिया के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। स्वर्गीय श्री टिकरिया के साथ बिताए गए पलों को स्मरण किया। स्वर्गीय श्री टिकरिया अविभाजित दुर्ग जिला वर्तमान में बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक के सिलघट के रहने वाले थे। वे एक शासकीय शिक्षक थे। उन्होंने शिक्षा से वंचित लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से अभिप्रेरित होकर ग्राम भिभोरी में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की। समाज के सहयोग से विद्यालय का संचालन किया। वे इस विद्यालय में प्रिंसिपल रहे। वे एक शिक्षाविद् होने के साथ-साथ अनेक सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। छत्तीसगढ़ कुर्मी मनवा समाज के उपाध्यक्ष व राजप्रधान पद भी उन्होंने सुशोभित किया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता टिकरिया हैं। उनकी पुत्रियां श्रीमती छाया, श्रीमती माया तथा श्रीमती ममता है। श्री प्रदीप टिकरिया उनके पुत्र हैं। 82 वर्ष की उम्र में वे 9 जून को स्वर्ग सिधार कर ब्रम्हलीन हो गए। उनके दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर उन्हें स्मरण किया।
#######
मिनीमाता अमृतधारा नल योजना का सर्वे कार्य आरंभ
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता अमृतधारा नल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बी.पी.एल. परिवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में बहुत बड़ी सौगात दी है। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नलजल योजना के माध्यम से प्रत्येक बी.पी.एल. परिवार को मुफ्त में नल कनेक्शन दिया जाएगा। इस कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा 1 जून 2019 को विभागीय समीक्षा बैठक में इस कार्य को सर्वोच्च प्राथकिता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि विभाग द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत बी.पी.एल. परिवार के मुखिया को ग्राम पंचायत में आवेदन देना होगा। पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर सभी बी.पी.एल. परिवार जिनके यहां नल कनेक्शन नहीं हैं, की सूची प्रस्ताव सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा। विभाग द्वारा कनेक्शन की तैयारी प्रारंभ कर दिया गया है। कनेक्शन पी.एच.ई. द्वारा दिया जाएगा। कनेक्शन का खर्चा शासन द्वारा वहन किया जाएगा। इस प्रकार शासन द्वारा नलजल योजना युक्त ग्रामों में बी.पी.एल. परिवार को बहुत बड़ी राहत दे रही है। जिले में 138 नलजल योजना कार्यरत हैं तथा 24 योजना प्रगतिरत हैं। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सर्वेक्षण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने हेतु पत्र जारी किया गया है।
#######
विश्व योग दिवस के अवसर पर
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविशंकर स्टेडियम में
स्कूली बच्चे और नागरिकगण हजारों की संख्या में एक साथ करेगें योग प्रदर्शन
दुर्ग। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अनेक स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व जिले के नागरिकगण हजारों की संख्या में शामिल होकर सामूहिक योग प्रदर्शन करेगें। 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों, स्कूलांे, और महाविद्यालयों में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
#######
संभागायुक्त की अध्यक्षता में कलेक्टर काॅन्फ्रेंस अब 21 जून को
दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों की बैठक का आयोजन अब 21 जून को सुबह 11.30 से किया जाएगा। हिन्दी भवन दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्व निर्धारित एजेण्डा अनुसार विभागवार संभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। ज्ञातव्य है कि बैठक के लिए पूर्व निधारित तिथि 22 जून में संशोधन किया गया है। बैठक में संभागीय अधिकारियों को विभागीय जानकारी सहित संशोधित तिथि व समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
#######
भृत्य पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 6 जुलाई तक
दुर्ग। जिला एवं सत्र न्यायालय, दुर्ग में रिक्त भृत्य के पद पर भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए अनुक्रमांकवार व तिथिवार समय-सारणी जारी की गई है। पात्र अभ्यर्थी जिला एवं सत्र न्यायालय, दुर्ग की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/durg पर समय सारणी का अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि साक्षात्कार की प्रक्रिया 18 जून से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 6 जुलाई 2019 तक जारी रहेगी, जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों सहित समय सारणी अनुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
#######
युवाओं से अब भी लिए जाएंगे आवेदन
दुर्ग, 18 जून 2019/ जिले के युवाओं को अनुदान पर ऋण प्रदाय कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने व उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग द्वारा 15 जून 2019 तक आमंत्रित किया गया था। अंतिम तिथि तक लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं होने पर निर्धारित प्रारूप में पुनः आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं।