R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

अंतरराष्ट्रीय दिवस पर खूब उत्साह दिखाएं ताकि योग का संदेश खूब फैले : अंकित आनंद

हर संगठन अनूठे तरीके से मनाएगा अंतरराष्ट्रीय दिवस

कलेक्टर ने कहा खूब उत्साह दिखाएं ताकि योग का संदेश खूब फैले

सौंदर्य पुष्टि आसन जैसे योग भी कराएंगे सामाजिक संगठन 
ताकि सौंदर्य के प्रति सजग रहने वाले लोग भी योग अपना सकें

दुर्ग।  जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रविशंकर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में योगप्रेमियों से शामिल होने की अपील कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने की। कलेक्टर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत का विश्व को तोहफा है। हम भी अपने जिले में इस दिन पूरे मनोयोग से योग करें ताकि योग का संदेश प्रसारित हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल में भी योग प्रेमी आएं तथा साथ ही नगर के प्रमुख स्थलों में भी सामाजिक संगठनों द्वारा योग के आयोजन किए जाए, एक साथ बहुत से जगहों पर भव्य योग आयोजन होने से योग के पक्ष में बेहतर माहौल बनेगा। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाने का उद्देश्य यह है कि हम एक दूसरे के अनुभव जान सकें कि किस प्रकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को सफल बनाया जा सके और अधिकाधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जा सके। सभी सामाजिक  संगठनों ने कलेक्टर से योग दिवस की तैयारियों के बारे में अपनी जानकारी साझा की। पतंजलि परिवार से आए श्री जयंत भारती ने बताया कि पतंजलि ने भिलाई शहर में ही योग के 276 ट्रेनर तैयार किए हैं जिन जगहों में भी योग के स्पेशल सेशन योग दिवस के दिन आयोजित किए जाने हैं उसमें हमारे ट्रेनर मदद कर सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9300444743 भी साझा किया ताकि इस संबंध में लोग उनकी मदद ले सकें। चेंबर आफ कामर्स से आए पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार सौंदर्य पुष्टि आसन जैसे आसन भी हम लोग सिखाएंगे ताकि स्वस्थ रहने के साथ ही त्वचा की चमक-दमक को भी कायम रखने की विधि योग से जानी जा सके। इससे बहुत से लोग योग के प्रति आकर्षित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि हर जगह कुछ खास चीज सिखाने का बहुत लाभ होता है। ब्रह्मकुमारी परिवार की सदस्यों ने बताया कि वे योग के साथ ही राजयोग भी सिखाएंगी ताकि मानसिक रूप से लोग शांत हो सके। आर्ट आफ लिविंग परिवार ने बताया कि वे गुजराती धर्मशाला में योग दिवस का आयोजन करेंगे और लोगों को योग की आसान एवं सहज पद्धतियों के  बारे में परिचय कराएंगे। बैठक में शामिल अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने निगम के अधिकारियों से कालोनियों में नियमित योग शिविर आयोजित करने के संबंध में रूपरेखा तैयार करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोग योग के प्रति जागरूक होंगे। बैठक में जैन सोशल ग्रूप, राइस मिल एसोसिएशन, व्यापारिक एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती तथा अनेक संस्था के सदस्य मौजूद थे।

योग के बाद क्या खाए, यह भी देंगे जानकारी-

       योग से जुड़े हुए संगठनों ने बताया कि वे योग के बाद आंवला जूस तथा अंकुरित चना नाश्ते में रखेंगे। इसके माध्यम से वे यह जानकारी देंगे कि किस प्रकार का आहार योगियों के लिए पुष्टकर होता है। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के समग् प्रयासों से निश्चित रूप से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को सफलता मिलेगी।

#######

84 और 98 के पट्टों के नवीनीकरण के लिए लगेंगे शिविर 

कलेक्टर ने दिए निर्देश, 31 जुलाई तक कार्य समाप्त करने दिए निर्देश 

       दुर्ग। कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने आज निगम एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 1984 और 1998 में जारी पट्टों के नवीनीकरण के लिए शिविर लगाए जाएं।  इसके लिए शेड्यूल तैयार करें। शिविरों का आयोजन वार्ड वार हो। इसके लिए पर्याप्त मुनादी करा ली जाए। प्राधिकृत अधिकारी शिविरों की मानिटरिंग करें ताकि सहज रूप से यह कार्य हो जाए। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल में फोटोकापी मशीन एवं स्टेशनरी की व्यवस्था की जाए। साथ ही नोटरी की उपलब्धता भी हो ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिनके पट्टे नवीनीकृत होने हैं उनकी सूची वार्ड पार्षदों को भी उपलब्ध करा दी जाए ताकि वे संबंधित लोगों को इसकी जानकारी दे सके। उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ ही शपथ भी लिया जाए। उद्घोषणा एवं शपथ पत्र आवश्यक है। उन्होंने  पट्टा नवीनीकरण से संबंधित शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तार से जानकारी भी दी। अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि शिविर में कलेक्टर महोदय द्वारा बताई गई अधोसंरचना उपलब्ध रहे तथा लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें। इसके लिए अधिकारी लगातार मानिटरिंग करते रहें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से युद्धस्तर पर इस कार्य में लग जाने के निर्देश दिए ताकि समय पर यह कार्य पूरा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button