R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

स्वर्गीय विन्देश्वरी बघेल को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की माता स्वर्गीय श्रीमती विन्देश्वरी बघेल को आज भिलाई 3 स्थित मंगल भवन में  आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर शांति पाठ के पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनके परिवारजनों ने श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रीमती बघेल को अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती बघेल को श्रद्धांजलि स्वरूप सजल स्वरांजली दी गई।
इस अवसर पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा, छत्तीसगढ़ के पूर्व  मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसिंह साय, कृषि मंत्री श्री रवींद्र चैबे, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री श्री शिव डहरिया, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, पूर्व खाद्य मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री राज बब्बर भी शोक संवेदना व्यक्त करने उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button