R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

अंडे पर हो रही राजनीति पर कांग्रेस का करारा प्रहार

       रायपुर।अंडे पर हो रही राजनीति पर करारा प्रहार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जो लोग अंडा खाते हैं उन्हें यह निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है कि कोई और, अंडा ना खाने वाला भी अंडा खाये।*

       जो लोग अंडा नहीं खाते हैं, मैं भी नहीं खाता हूं, उनको भी यह निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है कि कोई और अंडा ना खाए।

       एक दूसरे पर खानपान की अपनी मान्यताओं को थोपने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है।

       कुपोषण की चुनौतियों की परवाह किये बगैर अंडे को लेकर भयावह राजनीति जारी है और हमेशा की तरह A टीम और B टीम साथ साथ हैं।

       कड़वी सच्चाई है कि इन विरोधकर्ताओं में से ज्यादातर के पेट बाहर हैं जिसका कारण ज्यादा खाना है लेकिन बस्तर के सुदूर गांवों में बच्चों के बाहर निकले पेट कुपोषण का स्पष्ट प्रमाण हैं।

       बस्तर के बच्चों से कुपोषण से मुक्ति का अधिकार छीनने का अधिकार इनको किसने दिया है ?

शैलेश नितिन त्रिवेदी
महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Related Articles

Back to top button